

बाराबंकी से सड़क हादसे की बड़ी खबर है, जहां दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में दो युवकों की जान चली गई, साथ ही चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये।
प्रतीकातमक छवि
Barabanki: बाराबंकी में तेज रफ्तार दो बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि घटना में एक बच्ची समय चार लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक बच्ची समेत चार लोग घायल हुए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।
पहली बाइक पर भैरमपुर निवासी तौहीद (20), उनकी चाची किस्मतुल (25) और 4 वर्षीय बच्चा अरहान सवार थे। तौहीद को सीएचसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
दूसरी बाइक पर विवेकपुर देवरिया थाना रामपुर निवासी करन मिश्र, नरेंद्र गौतम और अंकुर पासवान सवार थे। तीनों महादेवा से घर लौट रहे थे। हादसे में करन मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।फिलहाल घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने कोहराम मचा हुआ है।और घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।