हिंदी
जनपद बांदा में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा आपातकालीन पुलिस सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। डायल यूपी-112 मुख्यालय द्वारा बांदा पुलिस को 08 नए पीआरवी (Police Response Vehicle) उपलब्ध कराए गए हैं।
डायल यूपी-112 सेवा अब और मजबूत
Banda: जनपद बांदा में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा आपातकालीन पुलिस सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। डायल यूपी-112 मुख्यालय द्वारा बांदा पुलिस को 08 नए पीआरवी (Police Response Vehicle) उपलब्ध कराए गए हैं। इन सभी वाहनों को आज पुलिस लाइन बांदा से औपचारिक रूप से रवाना किया गया।
14 नवंबर 2025 को पुलिस लाइन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज और सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन मेविस टॉक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इन नए पीआरवी वाहनों को शहर और देहात क्षेत्रों के लिए रवाना किया। इस मौके पर डायल 112 के प्रभारी मोहम्मद अकरम, प्रतिसार निरीक्षक बांदा बेलास यादव समेत कई पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
बुलंदशहर में न्याय की आवाज, गैंगरेप पीड़िता ने डीआईजी से की सख्त कार्रवाई की मांग
नई पीआरवी गाड़ियों के शामिल होने से जनपद में उपलब्ध पुलिस संसाधनों में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी। डायल 112 का उद्देश्य किसी भी संकट, दुर्घटना या आपात स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराना है। नए वाहनों से घटनास्थल तक पहुँचने का समय और कम होगा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पुलिस की उपलब्धता बढ़ेगी गश्त और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता मजबूत होगी और आपातकालीन सेवाओं की प्रभावशीलता में वृद्धि होगी
पुलिस प्रशासन का कहना है कि इन वाहनों के शामिल होने से न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी बल्कि नागरिकों को समय पर सहायता सुनिश्चित की जा सकेगी।
बांदा जैसे भूगोलिक रूप से विस्तृत जनपद में अतिरिक्त पीआरवी वाहनों की जरूरत महसूस की जा रही थी। नए वाहनों के आने से डायल 112 के तैनात वाहनों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे सेवा की सघनता बढ़ेगी। यह कदम जिले में पुलिसिंग के स्तर को आधुनिक और नागरिक केंद्रित बनाने की दिशा में अहम साबित होगा।
पुलिस अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि नए पीआरवी वाहनों के जुड़ने से हर शिकायत, कॉल और आपात स्थिति पर पुलिस का रिस्पांस अधिक तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद होगा।