

रविवार की शाम कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम डिहवा निवासी रामकिशोर पासवान अपने सुसराल वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकला था जिसका शव रविवार को सरयू नहर पुल के नीचे मिला।
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रविवार की शाम कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम डिहवा निवासी रामकिशोर पासवान अपने सुसराल वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकला था जिसका शव रविवार को सरयू नहर पुल के नीचे मिला। इस घटना से हड़कंप मच गया फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मामले की जांच में पुलिस जुटी।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, रामकिशोर रविवार को अपने सुसराल में जुआथान क्षेत्र में शामिल होने के लिए गया था।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, रविवार को शाम लगभग चार बजे वह घर के निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे। जिसके बाद परिजनों ने राम किशोर की खोजबीन शुरू की। सोमवार की सुबह रामकिशोर का शव सरयू नहर पुल के नीचे पड़ा मिला। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी।रामकिशोर के घर से कुछ दूरी पर राम किशोर का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा
जानकारी के मुताबिक, पुल के पास बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची कोतवाली देहात की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बीएन सिंह ने बताया मौत का सटीक कारण पीएम रिपोर्टबक बात मिलेगा। पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर हर पहलू पर जांच कर रही है। घटना के बाद से ही आस पास के क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मामले की जांच में पुलिस जुटी।
देश के छोटी और बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए डाइनामाइट न्यूज एप डाउनलोड करें। आपके जिले की हर खबर सबसे पहले आप डाइनामाइट पर देखेंगे।
Amethi News: बाग की रखवाली कर रही महिला का हुआ ये हाल, मचा हड़कंप
जल्दबाजी बनी जानलेवा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर प्राइवेट बस का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे सवारी
Sonbhadra News: आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, वज्रपात से 9 लोग झुलसे, एक की हालत गंभीर