बलरामपुर: एमएलके महाविद्यालय में सात दिवसीय कार्यशाला में निखरेगी छात्रों की प्रतिभा

एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 19 मई से 25 मई तक ग्रीष्मकालीन निःशुल्क कार्यशाला आयोजित की जायेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलरामपुर: एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 19 मई से 25 मई तक ग्रीष्मकालीन निःशुल्क कार्यशाला आयोजित की जायेगी। इस दौरान छात्र-छात्राओं को चित्रकला, विपश्यना, योग,निबंध लेखन व भाषण कौशल आदि की विधिवत जानकारी दी जायेगी।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, यह जानकारी देते हुए कार्यशाला की अध्यक्षता करने वाले महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पाण्डेय ने बताया कि शोध संस्थान संस्कृति विभाग के निदेशक ने महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान को कार्यशाला के संचालन के लिए कार्यक्रम का संयोजक नामित किया है।

कार्यक्रम संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने बताया कि 19 मई को कार्यशाला का शुभारंभ, रजिस्ट्रेशन व परिचय आदि का कार्यक्रम होगा जबकि 20 को चित्रकला ,21 को विपश्यना,22 को गौतम बुद्ध जी का जीवन एवं शिक्षाएं विषय पर निबंध लेखन ,23 को बौद्ध धर्म एवं संस्कृति का भारत व विश्व पर प्रभाव विषय पर भाषण तथा 24 मई को योग व नैतिक शिक्षा पर कार्यशाला आयोजित की जायेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 25 मई को सातों दिन प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदानकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यशाला महाविद्यालय में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी। कार्यशाला में महाविद्यालय के अतिरिक्त कक्षा 06 से 12 तक के विद्यार्थी भी प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके लिए इंटरमीडिएट कॉलेज के सभी प्रधानाचार्य से अपील है कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यशाला में अपने विद्यालय के बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास करें।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 31 May 2025, 8:48 PM IST