Site icon Hindi Dynamite News

Balrampur News:  विद्युत समस्याओं को लेकर सदर विधायक ने की उर्जा मंत्री से मुलाकात, पढ़ें पूरी खबर

विधायक पल्टूराम ने उर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा से लखनऊ में भेंटकर जनपद की विद्युत संबधी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निस्तारण के लिए चर्चा की।
Balrampur News:  विद्युत समस्याओं को लेकर सदर विधायक ने की उर्जा मंत्री से मुलाकात, पढ़ें पूरी खबर

बलरामपुर: विधायक पल्टूराम ने उर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा से लखनऊ में भेंटकर जनपद की विद्युत संबधी समस्याओं से अवगत कराते  हुए उनके निस्तारण के लिए चर्चा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सदर विधायक बलरामपुर ने उर्जा मंत्री से तुलसीपुर डिवीजन से अलग करके उतरौला डिवीजन बनाने की मांग की ताकि विद्युत व्यवस्था सुचारू रुप से चल सके।

डबल चार्ज होने के कारण समस्या का निदान

तुलसीपुर डिवीजन तुलसीपुर के साथ साथ गैसड़ी और उतरौला विधानसभा में विद्युत सप्लाई प्रदान करता है। सदर विधायक ने बलरामपुर विधानसभा के जर्जर तारों खम्भों और कम क्षमता के विद्युत परिवर्तकों की समस्या के लिए भी उर्जा मंत्री से कहा।उन्होंने लिखे पत्र में अधिकारियों द्वारा अधिक काम,नई तैनाती और डबल चार्ज होने के कारण समस्या का निदान न होने पर भी ध्यान आकर्षित कराया।

केंद्रीय विद्यालय में छात्रों की पढ़ाई सही

इसके साथ ही बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद् के दीपवा बाग और अचलापुर में अंत्येष्टि स्थल बनवाने की मांग तथा केंद्रीय विद्यालय में छात्रों की पढ़ाई सही से हो सके इसके लिए शहरी विद्युत आपूर्ति कराने की मांग की है। उर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने जनहित के सभी कार्यों को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है।

दूसरी खबर

बलरामपुर स्टेट का प्राचीन यतीमखाना शहरवासियों के व्यापार का केंद्र बन चुका है जहां महाराजा धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह काम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, उक्त काम्प्लेक्स के विधिवत शुभारंभ और महाराजा धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह के प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह एंव पूर्व विधायक मंगलदेव सिंह ने मांग की कि यह मोहल्ला अब यतीमखाना के नाम से ना जाना जाय। जिस पर महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने समर्थन करते हुए अध्यक्ष नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू से आग्रह करने के लिए अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस को इंगित किया। जिस पर अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि पूर्व में ही इसका संज्ञान लेते हुए यतीमखाना को महाराजा पुरम करने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से किया जा चुका है।

Balrampur News: बलरामपुर नगर के यतीमखाना मोहल्ला अब इस नाम से जाना जाएगा, पढ़िए पूरी खबर

 

Exit mobile version