Balrampur News: संत सम्मेलन में नेपाल राष्ट्र से उमड़े श्रद्धालु, पढ़ें पूरी खबर

लालिया थाना क्षेत्र के मकुनहवा कुटी आश्रम पर दो दिवसीय संत सम्मेलन एवं चौका आरती यज्ञ पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

बलरामपुर:  उत्तर प्रदेश के बलारमपुर से खबर सामने आई है। लालिया थाना क्षेत्र के मकुनहवा कुटी आश्रम पर दो दिवसीय संत सम्मेलन एवं चौका आरती यज्ञ पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दूर दराज व पड़ोसी देश नेपाल से आये साधु संत महंतों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे पण्डाल में धार्मिक जयकारे की गूंज बनी रही।

डायनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, कार्यक्रम आयोजक महन्त सत्यप्रकाश दास जी महराज श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरू ही जीवन का असली दीपक है जो अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करने का काम करता है।उन्होंने कहा कि जब ईश्वर और गुरु दोनों एक साथ सामने हों, तो पहले गुरु को प्रणाम करना चाहिए, क्योंकि वही ईश्वर तक पहुँचने का मार्ग दिखाते हैं।

समाज में भेदभाव कुरीतियों को मिटाने की

गुरु केवल शिक्षा नहीं देते बल्कि वें शिष्य के जीवन को नई दिशा देते हैं। ललिया महन्त सुरेन्द्र नाथ दास जी महराज ने कहा कि परमात्मा एक है उसे खोजने की जरूरत नही है बल्कि आपका भाव परमात्मा के प्रति समर्पित होना चाहिए। महन्त यज्ञनारायण दास जी महाराज ने कहा कि समाज में भेदभाव कुरीतियों को मिटाने की आवश्यकता है क्योंकि ईश्वर ने सभी को एक ही तरह धरती पर जन्म दिया है तो भेदभाव बिल्कुल समाप्त होना चाहिए। काशी के संत निर्मल गिरी जी महराज ने कहा कि व्यक्ति मनुष्य से तो चोरी कर सकता है लेकिन परमात्मा से नही।

संत सम्मेलन में बड़े बड़े संत महन्त का दर्शन

मथुरा-वृंदावन के संत राघवेन्द्र शास्त्री ने कहा कि संत सम्मेलन में बड़े बड़े संत महन्त का दर्शन प्राप्त होने का अवसर मिला है। मकुनहवा कुटी आश्रम के प्रबन्धक कमलेश दास ने बताया कि परम्परागत ढंग से यहां प्रत्येक वर्ष धार्मिक आयोजन किये जाते है।

इस मौके पर नेपाल राष्ट्र से आये दिगम्बर दास  महराज, रामजीवन दास, रामानुजाचार्य जी महराज, स्वामी अनंतराम देवाचार्य, कृष्णानंद गिरि, हरिश्चंद्र दास, स्वामी अचरज सरस्वती जी महराज, सत्य स्वरूपा नंद जी महराज, राघवानंद गिरि, ब्रह्मस्वरुपानंद गिरि, परमानंद ‌दास जी महराज, दामोदर दास जी महराज, शरणानन्द महराज, महंत चरणदास त्यागी, दयानन्द दास जी महराज, अद्वैतानन्द गिरि जी महराज समेत तमाम साधु संत महंत उपस्थित रहे।

बलरामपुर: जिले में इस स्कूल का रहा दबदबा,जानें किसने किया टॉप

बलरामपुर में दिखा मौत का खौफनाक मंजर, मामला जान दहल उठेगा दिल

 

 

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 13 May 2025, 7:57 PM IST