

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम दोपहर में घोषित हुआ
बलरामपुर। मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम दोपहर में घोषित हुआ है। जिले में इस बार हाई स्कूल में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अपूर्वा पांडेय 97 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है वहीं पायनियर पब्लिक स्कूल की कुदेशिया खान ने भी 97% अंक लाकर जिला टॉप किया है। जिला टॉप 10 सूची में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों का दबदबा रहा है।
इंटरमीडिएट में जवाहर नवोदय विद्यालय के शिवनाथ मौर्य 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है वही इंटरमीडिएट में भी टॉप 10 सूची में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावियों का दबदबा कायम रहा है। जिले में इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के तीन स्कूल को केंद्र बनाया गया था इनमें 11 सीबीएसई बोर्ड से संचालित विद्यालय के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे तीनों केंद्र पर 1615 परीक्षार्थी ने हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा दी है।तीन केंद्र में मुख्य रूप से सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी केंद्र पर हाई स्कूल में 362 इंटरमीडिएट में 277 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी थी वहीं केंद्रीय विद्यालय केंद्र पर हाई स्कूल में 276 इंटरमीडिएट में 191 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे इसी क्रम में शारदा पब्लिक स्कूल केंद्र पर हाई स्कूल में 284 एवं इंटरमीडिएट में 225 छात्र ने परीक्षा दी थी।
परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत लगभग रहे हैं। इन तीन केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्रीय विद्यालय जयप्रकाश नारायण सर्वोदय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पायनियर पब्लिक स्कूल फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल शारदा पब्लिक स्कूल एम के एक्टिविटी इंटर कॉलेज उतरौला, टाइनी टोट्स इंटर कॉलेज उतरौला, आदिशक्ति मां पाटेश्वरी इंटर कॉलेज तुलसीपुर शामिल है। बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक सुयश कुमार एवं प्रिंसिपल मोहम्मद आसिम रूमी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा परिणाम छात्रों के तैयारी के अनुरूप घोषित हुए हैं। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हाई स्कूल में जहां विद्यालय का छात्र जिला टॉपर के साथ-साथ टॉप टेन सूची में विद्यालय के छात्रों का दबदबा रहा है वहीं इंटरमीडिएट में जिला टॉप टेन सूची में दूसरे स्थान से लेकर लगभग सेंट जेवियर्स के मेधावियों का दबदबा कायम रहा है। प्रबंधक ने कहा कि विद्यालय के मेधावियों को और अधिक तैयारी की जरूरत है जिसके लिए विद्यालय परिवार बुनियादी तौर पर शिक्षकों के साथ अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं पर विशेष ध्यान देते हुए आगे की मेरिट सूची में जिले के साथ राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर मेधावियों को लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को लक्ष्य हासिल करने एवं इस परीक्षा परिणाम से हताश निराश न होकर सीख लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।
अपूर्वा को अथक मेहनत ने बनाया टॉपर
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में जिला टॉप करने वाली सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अपूर्व पाण्डेय की पढ़ाई केप्रति अथक परिश्रम एवं कड़ी मेहनत रंग लाई। जिले की टॉपर नीट की तैयारी करके चिकित्सा के क्षेत्र में एमबीबीएस डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती हैं इसके लिए वह आज ही से तैयारी में जुट गई है। इन्होंने सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन एवं माता-पिता का निर्देशन व आशीर्वाद बतायाहै।
विपरीत परिस्थिति की चुनौतियां ने बढ़ाया आगे
जिले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद से इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय के मेधावी शिवनाथ मौर्य ने सफलता की नई कहानी गढ़ी है। ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े जवाहर नवोदय विद्यालय की छठवीं प्रवेश परीक्षा पास करके आवासीय शिक्षा के साथ इंटरमीडिएट में 96.8 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन करते हुए जिला टॉप किया है। पिता किसान के साथ-सा द माता ग्रहणी एवं भाई का भरपूर सहयोग उन्हें आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया है सफलता का श्रेय विद्यालय प्रिंसिपल गीता मिश्रा शिक्षकों सहित माता-पिता का कुशल मार्गदर्शन व अनुशासन बताया है । सिविल सर्विस की तैयारी करके इस बनकर देश सेवा करना इनका सपना है।
कुशल अनुशासन व मार्गदर्शन ने दी सफलता
जिले के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े शिक्षक परिवार के शिवम पांडे हैं जो सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटर के मेधावी छात्र रहे हैं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जिले के टॉप टेन में दूसरा स्थान 96% अंकों के साथ हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। पिता विज्ञान के अच्छे शिक्षकों में विख्यात एवं माता कुशल गृहणी के साथ अनुशासन से बच्चे को बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सहयोगी रही है मेधावी छात्र ने सफलता का मूल मंत्र कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी के साथ पढ़ाई करने को दिया है। सफलता का श्रेय माता-पिता एवं विद्यालय के शिक्षकों को दियाहै।
सोशल मीडिया एवं मोबाइल से दूर रहकर सफलता की लिखी इबारत
पायनियर पब्लिक स्कूल की हाई स्कूल छात्रा कुदेसिया खान 97% अंक हासिल कर हाई स्कूल में जिला टॉप किया है। विद्यालय की इस प्रतिभाशाली बेटी ने अपने सहयोगी छात्र-छात्राओं को सफलता का मूल मंत्र देते हुए सोशल मीडिया एवं मोबाइल से दूरी बनाकर अधिक से अधिक समय किताबों से प्रेम करने को बताया है।इस टॉपर ने सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर एमपी तिवारी सहित शिक्षकों एवं माता-पिता को दिया है। मेधावी छात्र ने बताया कि विद्यालय के प्रबंधक मलिक के साथ-साथ बच्चों के बीच में एक कुशल शिक्षक भी रहे हैं जो बच्चों का समय-समय पर मार्गदर्शन करके उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरितकिया है।
किसान की बेटी ने सफलता की गढ़ी कहानी
जिला मुख्यालय के सदर विकासखंड के मेंढ़ईलाल पुरवा गांव निवासी किसान आलोक श्रीवास्तव की बेटी सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा आयुषी श्रीवास्तव ने इंटरमीडिएट में 95.8 प्रतिशत हासिल कर केवल जिले का नाम रोशन किया है बल्कि गांव के बच्चों का खास तौर पर बेटियों को आगे पढ़ने के लिए एक नया इतिहास लिखा है। ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी इस मेधावी की माता विनीता श्रीवास्तव सदैव मार्गदर्शन के रूप में शामिल रही हैं। बोर्ड परीक्षा परिणाम आते ही माता-पिता के खुशी का ठिकाना नहीं रहा वहीं गांव पर भी जश्न का माहौल रहा। गांव की बेटी गांव के अन्य बेटियों के लिए आइडियल बन गई। इस प्रतिभाशाली छात्र ने टॉप 10 सूची में दूसरा स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।
टरबाइन ऑपरेटर के बेटे ने किया कमाल
बजाज चीनी मिल के टरबाइन ऑपरेटर ओम प्रकाश शर्मा के बेटे ओंकार शर्मा ने सेंट जेवियर'एस सीनियर सेकेंडरी स्कूलमें इंटरमीडिएट में 95.4% अंक हासिल कर बाप के सर को ऊंचा किया है। इस मेधावी का मुख्य उद्देश्य आईआईटी के माध्यम से सिविल इंजीनियरिंग की तैयारी करके बनाकर जिले का नाम रोशन करना है वहीं इसी विद्यालय के वैभव खंडेवाला ने इंटरमीडिएटमें 95.2% अंक हासिल कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना को साकार करने में जुट गए हैं। पिता ओमप्रकाश खंडेलवाल बलरामपुर चीनी मिल में कर्मचारियों के साथ कुशल मार्गदर्शन भी हैं मेधावी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश का नाम रोशन करना चाहता है। सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक प्रिंसिपल एवं माता-पिता को देते हुए सभी सहयोगी छात्रों से अपील किया है कि मन में जुनून और मेहनत ठान ली जाए तो सफलता हासिल करने में देर नहींलगेगी।
मनोवैज्ञानिक बनकर मिसाल बनने का सपना
सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की टॉप 10 सूची में शामिल सुहानी श्रीवास्तव ने सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ अपने आदर्श शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनका सपना मनोवैज्ञानिक बनाकर लोगों की मदद करके उन्हें तनाव ग्रस्त जिंदगी से दूर रखनाहै। उन्होंने जिले के टॉप 10 में शामिल होने के लिए अथक मेहनत को बताया है। इनका मानना है की सफलता के लिए मोबाइल से दूरी बनाना बहुत जरूरीहै।
मेधावियों की सफलता प्रधानाचार्य की उपलब्धि
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालयों के प्रबंधक प्रधानाचार्य ने अपने-अपने स्कूल के मेधावियों को निरंतर आगे बढ़ते रहने के साथ-साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित कियाहै। सेंट जेवियर्स के प्रिंसिपल मोहम्मद आसिफ रूमी, ने बच्चों को लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी के साथ किताबों से प्रेम करने का मूल मंत्र दिया है। पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर एमपी तिवारी ने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए और अधिक मेहनत के साथ अपने जीवन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने का टिप्स बताई है। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रिंसिपल गीता मिश्रा एवं केंद्रीय विद्यालय प्रिंसिपल वीरेंद्र प्रताप सिंह ने मेधावियों के साथ-साथ सभी छात्रों को सफलता की शुभकामनाएं देते हुए अपने रुचि के अनुसार निर्णय लेकर आगे की तैयारी में आज ही से जुट जाने के लिए मूल मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि मंजिल पाने के लिए स्टेप बाय स्टेप तैयारी जरूरी है। एमजे एक्टिविटी इंटर कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर हिमांशु धर द्विवेदी एवं प्रबंधक समीर रिजवी टाइनी टाट्स इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मनीष सिंह एवं प्रबंधक सैफ अली खान ने बोर्ड परीक्षा परिणाम को छात्रों के कड़ी मेहनत का परिणाम बतायाहै। अपने सभी मेधावियों से अपील किया है कि बोर्ड परीक्षा परिणाम सिर्फ उनके सफलता की प्रथम पायदान की कहानी है अभी उन्हें मंजिल पाने के लिए अन्य परीक्षाओं में सफलता हासिल करना जरूरी है।