

एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज परीक्षा केंद्र पर गुरुवार से बीएड की मुख्य परीक्षा का शुभारंभ हुआ। पहले ही दिन परीक्षा में एक गंभीर मामला सामने आया, जब प्रथम वर्ष की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। कॉलेज प्रशासन ने तत्काल सख्त कदम उठाते हुए संबंधित छात्र के विरुद्ध नकल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में पकड़ा गया नकलची
Balrampur: एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज परीक्षा केंद्र पर गुरुवार से बीएड की मुख्य परीक्षा का शुभारंभ हुआ। पहले ही दिन परीक्षा में एक गंभीर मामला सामने आया, जब प्रथम वर्ष की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। कॉलेज प्रशासन ने तत्काल सख्त कदम उठाते हुए संबंधित छात्र के विरुद्ध नकल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं परीक्षा केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर जे.पी. पाण्डेय ने बताया कि 10 जुलाई से केंद्र पर बीएड की मुख्य परीक्षाएं शुरू हुई हैं। परीक्षा केंद्र पर न केवल एम.एल.के. कॉलेज के, बल्कि विमला विक्रम महाविद्यालय, शक्ति स्मारक, चौधरी लालता प्रसाद, हाजी इस्माइल, फैसल महाविद्यालय और सत्यनारायण शिक्षण संस्थान जैसे अन्य कॉलेजों के भी परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।
परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कॉलेज प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षा प्रभारी डॉ. लवकुश पाण्डेय और सह-प्रभारी डॉ. सुनील कुमार शुक्ल के निर्देशन में एक विशेष आंतरिक सचल दस्ता गठित किया गया है। यह दस्ता परीक्षा के दौरान कॉलेज के मुख्य द्वारों से लेकर परीक्षा कक्षों तक लगातार निगरानी रख रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों को रोका जा सके।
परीक्षा के पहले दिन बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें विमला विक्रम महाविद्यालय पचपेड़वा के एक परीक्षार्थी को अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। कॉलेज प्रशासन ने बिना किसी देरी के छात्र के खिलाफ नकल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया। यह कार्रवाई बाकी परीक्षार्थियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि परीक्षा में अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले दिन कुल 227 परीक्षार्थियों का पंजीकरण था, जिनमें से 224 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 3 अनुपस्थित पाए गए।
परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी और अनुशासन के बीच परीक्षा का संचालन शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ। कॉलेज प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा नियमों का पूर्णतः पालन करें और अपने भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न करें।
यह घटना नकल पर सख्ती की दिशा में प्रशासन के प्रयासों की एक मिसाल है और इससे आने वाले दिनों में परीक्षार्थियों पर सकारात्मक दबाव बनने की उम्मीद की जा रही है।
संदिग्ध हालात में लापता हुई आशा बहू, पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी; बाराबंकी से हैरान कर देने वाला मामला