संदिग्ध हालात में लापता हुई आशा बहू, पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी; बाराबंकी से हैरान कर देने वाला मामला

बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आशा बहू संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। महिला के पति ने काफी तलाश के बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है, जबकि परिजन बेसब्री से महिला के सकुशल मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 July 2025, 6:16 PM IST
google-preferred

Barabanki: बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आशा बहू संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। महिला के पति ने काफी तलाश के बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है, जबकि परिजन बेसब्री से महिला के सकुशल मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ग्राम बिछलंग्गा पलिया मसूदपुर निवासी पवन कुमार यादव की पत्नी संगीता देवी बीते 7 जुलाई की सुबह से लापता हैं। संगीता देवी एक आशा कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत थीं और हर दिन की तरह सुबह करीब 9 बजे अपने क्षेत्र में ड्यूटी पर निकल गई थीं। पति पवन उस समय खेत पर काम कर रहे थे।

परिजनों ने बताया कि संगीता आमतौर पर दोपहर 3 से 4 बजे तक घर वापस आ जाती थीं। लेकिन जब उस दिन देर शाम तक वह नहीं लौटीं, तो उनके पति ने पहले आस-पास के गांवों और रिश्तेदारों में खोजबीन शुरू की। काफी कोशिशों के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला। आखिरकार, थक-हारकर पवन कुमार ने थाने पहुंचकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पवन कुमार का कहना है कि उनकी पत्नी का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह हमेशा समय पर घर लौटती थीं। ऐसे में उनका अचानक इस तरह लापता हो जाना बेहद चिंता का विषय है। परिवार इस बात को लेकर बेहद परेशान है कि कहीं संगीता किसी अनहोनी का शिकार न हो गई हों।

वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और संगीता देवी की तलाश शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि संगीता देवी के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और आस-पास के इलाकों में भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही, गांव और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। इस घटना से इलाके में भी दहशत और चिंता का माहौल है, खासकर उन महिलाओं में जो स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी फील्ड ड्यूटी करती हैं। परिजन और ग्रामीण प्रशासन से जल्द से जल्द महिला का पता लगाने की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई कर संगीता देवी का पता लगा पाती है।

बकेवर स्वास्थ्य केंद्र के गेट में लटकता रहा ताला, रात भर तड़पती रही प्रसव पीड़िता, गेट पर हुआ महिला का प्रसव, वीडियो वायरल

Location : 

Published :