PET Paper: रायबरेली में आज से शुरू हो रही पीईटी परीक्षा, जानें एंट्री टाइम, क्या हैं बैन
रायबरेली में आज से PET (Pre-Engineering Test) परीक्षा का आयोजन शुरू हो गया है। जिले में कुल 39,552 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा का आयोजन जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर किया गया है, ताकि परीक्षा सहज और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।