UP Board Exam: रायबरेली में 72 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे बोर्ड की परीक्षा, देखिए कितने पुख्ता हैं इंतज़ाम

रायबरेली में यूपी बोर्ड की परीक्षा में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में 72000 से अधिक परीक्षार्थी आज से परीक्षाएं देंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 February 2025, 3:20 PM IST
google-preferred

रायबरेली: यूपी बोर्ड की परीक्षा कड़ी निगरानी में आज से शुरू हो गई हैं। परीक्षा को संपन्न कराने के लिये रायबरेली में 109 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, संजीव कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 7 जोनल मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे। साथ ही 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाये गए हैं। उन्होंने बताया कि 7 सचल दल घूम घूमकर सेंटरों पर पैनी नजर रखेंगे।

70 हज़ार से ज्यादा परीक्षार्थी

साथ ही 109 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है। रायबरेली में कुल 72915 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। जिसमें हाईस्कूल में कुल 37951 परीक्षार्थी तो वहीं इंटर मीडिएट में कुल 34964 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

CCTV से हो रही है निगरानी

सीसीटीवी की निगरानी में यह परीक्षा होगी जिसे नकल विहीन परीक्षा करवाने को जिला प्रशासन एक्टिव है। परीक्षा केंद्रों के आस पास की फ़ोटो स्टेट की दुकानें भी बंद कराई गई हैं।

Published : 
  • 24 February 2025, 3:20 PM IST