बलिया: पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का मानक परीक्षण कल, SP ने किया ब्रीफ

उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के आधार पर चयन प्रक्रिया के अगले चरण में अभिलेंखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण 26 दिसम्बर 2024 से रिजर्व पुलिस लाइन बलिया में होना सुनिश्चित है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 December 2024, 5:36 PM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के आधार पर चयन प्रक्रिया के अगले चरण में अभिलेंखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण 26 दिसम्बर 2024 से रिजर्व पुलिस लाइन बलिया में होना सुनिश्चित है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुधवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा ड्यूटी में तैनात समस्त अधिकारी व कर्मचारीगणों के साथ पुलिस लाइन सभागार में बैठक की। जिसमें डीवी व पीएसटी को सकुशल सम्पन्न कराने, शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अधिकरी व कर्मचारियों को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए एसपी ने निर्देशित किया।

एसपी ने अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण में प्रयोग होने वाले यंत्रो का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस मौके पर एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, एसडीएम व  डीवी व पीएसटी में ड्यूटी में तैनात समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।