

NEET PG 2025 में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। NBEMS ने 22 उम्मीदवारों का परिणाम रद्द कर दिया है, जिनमें 21 ने परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल किया, जबकि एक का रिजल्ट कोर्ट के आदेश से रद्द हुआ। रद्द स्कोरकार्ड अब किसी भी उपयोग के लिए अमान्य हैं।
NEET PG परीक्षा 2025 (फोटो सोर्स गूगल)
New Delhi: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज़ (NBEMS) ने NEET PG परीक्षा 2025 के 22 उम्मीदवारों का परिणाम रद्द कर दिया है। इसमें से 21 उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों (Unfair Means) के उपयोग का दोषी पाया गया है, जबकि एक उम्मीदवार का परिणाम कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश के बाद रद्द किया गया है।
NBEMS की आधिकारिक सूचना के अनुसार, रद्द किए गए परिणामों में 2025 के अलावा 2021, 2022, 2023 और 2024 के उम्मीदवार भी शामिल हैं। इन सभी वर्षों के प्रभावित उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड अब अमान्य (Invalid) घोषित कर दिए गए हैं और उनका उपयोग न नौकरी में हो सकेगा, न ही पोस्ट ग्रेजुएट (PG) एडमिशन या उच्च शिक्षा में।
NEET UG 2025: राउंड-2 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जल्द जारी, जानें चेक करने का तरीका और आगे की प्रक्रिया
NBEMS की एग्जामिनेशन एथिक्स कमेटी के मुताबिक, 21 उम्मीदवारों ने परीक्षा के दौरान अनुचित तरीकों का इस्तेमाल किया, जिससे उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई। वहीं एक अन्य उम्मीदवार का परिणाम कर्नाटक हाई कोर्ट में चल रहे एक मामले के कारण रोका गया है।
प्रतीकात्मक चित्र (फोटो स्रोत: गूगल)
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों के परिणाम रद्द किए गए हैं, उनके स्कोरकार्ड अब किसी भी सरकारी या निजी नौकरी, पीजी कोर्स या उच्च शिक्षा के लिए मान्य नहीं होंगे। ये स्कोरकार्ड पूर्ण रूप से अमान्य हैं।
गोरखपुर में NEET छात्र की निर्मम हत्या पर सीएम योगी का सख्त संदेश- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा!
FAIMA (Federation of All India Medical Association) ने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के साथ बातचीत के बाद यह तय हुआ है कि NEET PG 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया अक्टूबर 2025 के तीसरे सप्ताह तक शुरू हो सकती है।
इस काउंसलिंग के जरिए उम्मीदवारों को देशभर के मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सीटें आवंटित की जाएंगी।