चक्रवाती मोंथा के चलते ददरी मेला का बिगड़ा खेल: मीना बाजार का नहीं हुआ आयोजन, श्रद्धालु मायूस

चक्रवाती मोंथा के कारण ददरी मेला का मीना बाजार समय पर तैयार नहीं हो सका। श्रद्धालुओं को मेला न देखने की वजह से मायूसी का सामना करना पड़ा। दुकानदारों को भी जमीन आवंटित में देरी हुई। प्रशासन ने विलंब को मौसम से जोड़ा है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 November 2025, 7:46 PM IST
google-preferred

Ballia: महर्षि भृगु की भूमि पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन आयोजित होने वाला ऐतिहासिक ददरी मेला इस बार चक्रवाती मोंथा के कारण अपना पारंपरिक रूप नहीं ले सका। इस वर्ष मीना बाजार का आयोजन समय से नहीं हो सका, जिससे लाखों श्रद्धालु और दुकानदार निराश लौटे।

चक्रवाती मोंथा का असर

हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन शिवरामपुर गंगा घाट पर आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु ददरी मेले में जाते थे। वहां वे मेला देखते, झूला-चर्खी का आनंद लेते, तथा विभिन्न दुकानों से सामान खरीदते थे। लेकिन इस बार चक्रवाती मोंथा के चलते जमीन की आवंटन प्रक्रिया में देर हो गई, जिससे मीना बाजार समय से तैयार नहीं हो सका। श्रद्धालुओं ने प्रशासन को कोसते हुए मेला न देखने की वजह से मायूस होकर लौटने का निर्णय लिया।

दुकानदारों की परेशानियां बढ़ीं

दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण दुकानें समय पर नहीं लग पाईं। जमीन आवंटन में देरी और रास्ते की खराब स्थिति ने दुकानदारों के सामने काफी समस्याएं खड़ी कर दीं। कीचड़ होने के कारण सामान लाने में भी कठिनाई हुई, और कई दुकानदारों को ट्रैक्टर से अपने सामान को खींचना पड़ा।

मीना बाजार नहीं सजा (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

भक्ति में डूबा महराजगंज: कार्तिक पूर्णिमा पर राप्ती तट पर उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़

भारी बारिश, कीचड़ और प्रशासन की लापरवाही

इस वर्ष प्रशासन ने तीन लेन में मार्ग बनाने का निर्णय लिया था, लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया, जिससे दुकानदारों को अपने सामान ले जाने में भारी दिक्कतें आईं। पहले जिन दुकानों को जमीन आवंटित होती थी, उन्हें इस बार नजरअंदाज किया गया और बाहरी दुकानदारों को तवज्जो दी गई।

सुविधाओं का अभाव

दुकानदारों और श्रद्धालुओं की परेशानी का एक और कारण यह रहा कि मेले के आसपास आवश्यक सुविधाओं का अभाव था। न तो पर्याप्त शौचालयों की व्यवस्था थी, न पानी की कोई सुविधा उपलब्ध थी, और न ही बिजली का इंतजाम किया गया था। श्रद्धालु और दुकानदार इन समस्याओं को लेकर परेशान रहे।

ददरी मेला 2025 (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

प्रशासन का क्या कहना?

मेला प्रभारी एसडीएम अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि चक्रवाती मोंथा के कारण भूमि आवंटन में देरी हुई है। हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया कि अब मेला सुव्यवस्थित तरीके से लगेगा और दुकानदारों की आमदनी में भी सुधार होगा।

Video: बुलंदशहर में कार्तिक पूर्णिमा पर अनूपशहर में उमड़ा आस्था का सागर, देखें वीडियो

श्रद्धालुओं और दुकानदारों में निराशा

कार्तिक पूर्णिमा पर इस बार ददरी मेला की रौनक गायब रही। श्रद्धालुओं को बिना मेला देखे वापस लौटना पड़ा, जबकि दुकानदारों को भी उनकी सामान्य आमदनी का अवसर नहीं मिला। अब यह देखना होगा कि प्रशासन मेले को लेकर अपनी व्यवस्थाओं में कितनी तेजी लाता है।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 5 November 2025, 7:46 PM IST