हिंदी
जनपद बलिया में साइबर ठगी के एक मामले में थाना साइबर सेल ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए पीड़ित को बड़ी राहत दिलाई है। साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी से निकाली गई 2 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि को समय रहते होल्ड कराते हुए पुलिस ने पीड़ित के खाते में वापस करा दिया।
साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा
Ballia: जनपद बलिया में साइबर ठगी के एक मामले में थाना साइबर सेल ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए पीड़ित को बड़ी राहत दिलाई है। साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी से निकाली गई 2 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि को समय रहते होल्ड कराते हुए पुलिस ने पीड़ित के खाते में वापस करा दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिकायतकर्ता अंशुमान कुमार यादव, निवासी गड़वार, थाना गड़वार, जनपद बलिया ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर क्राइम थाना कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर 2025 को उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के खातों से फर्जी तरीके से कुल 2,40,000 रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया गया था।
Badaun Crime: पहले लूट, फिर हत्या… दो सगे भाइयों की खौफनाक वारदात
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर साइबर सेल बलिया ने तत्काल विधिक प्रक्रिया अपनाई। साइबर टीम ने संबंधित बैंकों से समन्वय कर संदिग्ध खातों में गई रकम को तुरंत होल्ड कराया, जिससे पूरी धनराशि सुरक्षित रह सकी। सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद साइबर सेल द्वारा पूरी राशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस करा दी गई।
अपनी रकम वापस मिलने पर शिकायतकर्ता अंशुमान कुमार यादव ने बलिया पुलिस और साइबर सेल टीम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समय पर की गई कार्रवाई से उन्हें बड़ा नुकसान होने से बचाया जा सका। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी सहित साइबर सेल की पूरी टीम मौजूद रही।
गोरखपुर: गैर-इरादतन हत्या के प्रयास में आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर?
साइबर सेल बलिया ने आम नागरिकों से साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क रहने की अपील की है । साइबर ठगी होते ही तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड न करें।वर्क फ्रॉम होम या शेयर ट्रेडिंग में निवेश से पहले पूरी जानकारी जरूर लें। अनजान व्यक्ति द्वारा पैसों की मांग पर सतर्क रहें और तुरंत खाते का बैलेंस जांचें। अज्ञात नंबर या व्यक्ति द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक न करें।