हिंदी
खैरीघाट थाना क्षेत्र के महंतपुरवा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। प्रेम प्रसंग में पड़कर एक 19 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती ने अलग-अलग स्थानों पर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
युवक-युवती ने फंदे से झूलकर किया ये हाल
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से खबर सामने आई है। यहां खैरीघाट थाना क्षेत्र के महंतपुरवा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। प्रेम प्रसंग में पड़कर एक 19 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती ने अलग-अलग स्थानों पर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झाड़ियों के बीच लटका मिला युवक का शव
जानकारी के मुताबिक, गांव से करीब 150 मीटर दूर झाड़ियों के बीच एक बबूल के पेड़ से रस्सी के सहारे युवक प्रमुख 19 का शव लटकता हुआ मिला। कुछ ही दूरी पर खेत की मेड़ पर लगे भिलोर के पेड़ से युवती अंजली उर्फ दुर्गा 18 का शव दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका मिला। दोनों के शवों को देखकर ग्रामीणों में दहशत और शोक की लहर दौड़ गई।
एसपी का बड़ा एक्शन, दरोगा के इस कारनामे पर भेजा गया जेल, मामला सुन पकड़ लेगें माथा
पहले युवक ने दी जान, फिर युवती ने भी...
प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों का कहना है कि पहले युवक ने आत्महत्या की। जब युवती मौके पर पहुंची और अपने प्रेमी का शव लटकता देखा, तो वह कुछ देर वहां रुकी और फिर कुछ दूरी पर जाकर खुद भी फंदे से झूल गई।
हाल ही में हुई थी युवती की शादी...
जानकारी के अनुसार अंजली उर्फ दुर्गा की शादी 7 जून को थाना क्षेत्र के माझा दरिया बुर्द निवासी मुन्ना से हुई थी। फिलहाल वह अपने मायके महंतपुरवा में रह रही थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद भी उसका संपर्क युवक प्रमुख से बना हुआ था।
पुलिस कर रही मामले की गहराई से जांच
सूचना मिलते ही खैरीघाट एसओ सूरज कुमार राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच की गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। एसओ राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। दोनों के मोबाइल फोन और अन्य तथ्यों की जांच कर सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जा रही है।
फतेहपुर: नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का साध्वी निरंजन ज्योति ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश