Bahraich News: परिषदीय विद्यालयों के विलय के विरोध में गरजा प्राथमिक शिक्षक संघ, जानें पूरी खबर

उत्तर-प्रदेश में बंद किए जा रहे विद्यालयों के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने चरण बद्ध आंदोलन करने की घोषणा की है।

Updated : 8 July 2025, 5:33 PM IST
google-preferred

बहराइच:  उत्तर-प्रदेश में बंद किए जा रहे विद्यालयों के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने चरण बद्ध आंदोलन करने की घोषणा की है। आज उसी क्रम में आंदोलन के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बहराइच पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

डाइनामाइट न्यूज संंवाददाता के मुताबिक,  धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक ने तथा संचालन जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने किया। संघ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि पेयरिंग के नाम पर प्रदेश के हजारों विद्यालय को बंद किया जा रहा।

प्रधानाध्यापक पर जबरन दबाव

प्रदेश के 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक व 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक को सरप्लस घोषित करके प्रधानाध्यापक के पद को समाप्त कर दिया गया है। इसके पहले प्राथमिक और उच्च प्राथमिक को मर्ज करके शिक्षकों और प्रधानाध्यापक के हजारों पद समाप्त किए जा चुके है।संघ के जिलामंत्री विजय उपाध्याय ने कहा कि विद्यालय के विलय से बच्चों के लिए विद्यालय की दूरी अधिक होगी वही प्रदेश के हजारों रसोइयाँ की नौकरी समाप्त होगी। खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर जबरन दबाव डाल कर विद्यालय के विलय के लिए सहमति पत्र लिखकर देने का दबाव बना रहे।

विद्यालय मर्ज किए जाने के विरोध में प्रस्ताव

जनपद के सभी ब्लॉक में विद्यालय 30 जून को मर्ज होने वाले सभी विद्यालय के ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबन्ध समिति, अभिभावकों व संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक कर विद्यालय मर्ज किए जाने के विरोध में प्रस्ताव पारित किया था तथा विद्यालय बंद किए जाने का विरोध करने का निर्णय लिया है। उसी क्रम में प्रदेश नेतृत्व ने आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया है। आज विद्यालय बचाने के लिए ही संघर्ष नहीं है आज अपने विभाग को और अपनी नौकरी को बचाने के लिए भी संघर्ष है।

प्रदेश नेतृत्व के निर्णय के अनुसार अगली घोषणा

संघ के कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संगठन के निर्णय के अनुसार 3 व 4 जुलाई को अपने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को ग्राम प्रधान अभिभावकों व रसोइयों के साथ मिलकर ज्ञापन दिया गया है। जुलाई को एक्स पर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे प्रदेश के शिक्षक अभिभावक और बच्चों ने 7 लाख ट्वीट करके अपनी माँग सरकार और शासन तक पहुँचा चुका है और आज 8 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया है, उसके बाद भी अगर विद्यालय मर्जर नहीं रुका तो प्रदेश नेतृत्व के निर्णय के अनुसार अगली घोषणा की जाएगी।

उपरोक्त धरने को भुवनेश्वर पाठक,अनिल सिंह,उमाकांत तिवारी,अमित मिश्रा,बृजेश तिवारी,आसिफ अली,विनय सिंह,धर्मेंद्र अवस्थी,सुखदराज सिंह,तनवीर आलम,शशांक शरण,ज्ञान प्रकाश पांडेय,मधुलका चौधरी,ब्रह्मेन्द्र शुक्ल,उत्कर्ष तिवारी,ज्ञानेंद्र पाल् आजाद,वृजेन्द्र पांडेय,नफीस अहमद सहित दर्जनों शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया।

Location : 
  • Bahraich

Published : 
  • 8 July 2025, 5:33 PM IST

Advertisement
Advertisement