

बहराइट में CM डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ डीएम का बड़ा एक्शन पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..
बहराइच: जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि मुख्य मंत्री द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की मानीटरिंग के लिए लांच दर्पण पोर्टल के सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विभागीय पोर्टल पर विभागीय योजनाओं की फलैगशिप कार्यक्रमों की मासिक प्रगति के आधार पर प्राप्त अंक के अनुसार प्रति माह ए$, ए, बी0, सी0, डी0 एवं ई0 श्रेणी प्रदान करते के लिए समग्ररूप से जनपद की रैंकिग का निर्धारण किया जाता हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, माह अप्रैल की समीक्षा के दौरान विद्युत, बेसिक शिक्षा, ओडीओपी, पंचायती राज विभाग द्वारा खराब रैंकिग अर्जित करने से जिले की रैंक प्रभावित होने का डीएम ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी को योजना की खराब प्रगति
सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विद्युत विभाग के विभागीय पोर्टल पर योजनाओं की फलैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट माह अप्रैल, 2025 में विद्युत विभाग को दैनिक विद्युत आपूर्ति घटे ग्रामीण में डी0, दैनिक विद्युत आपूर्ति घटे शहरी में डी0 एंव खराब ट्रॉन्सफार्मर की शिकायतों के अर्न्तगत ई0 श्रेणी प्राप्त होने पर अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत को विभाग की खराब प्रगति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों का दायित्व निर्धारित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली 1999 के अन्तर्गत परिनिन्दा निर्गत करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी प्रकार बेसिक शिक्षा विभाग में मध्यान्ह भोजन एंव विद्यर्थियों की उपस्थिति योजनान्तर्गत जनपद का ई0 श्रेणी प्राप्त होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को योजना की खराब प्रगति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों का दायित्व निर्धारित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली-1999 के अन्तर्गत परिनिन्दा निर्गत करने के लिए निर्देशित किया गया है।
कारण बताओ नोटिस
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग अन्तर्गत ओ०डी०ओ०पी0 वित्तपोषण योजना एव मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में जनपद को ई0 व बी0 श्रेणी प्राप्त होने पर उपायुक्त, उद्योग केन्द्र, बहराइच को योजनाओं की खराब प्रगति में कोई रूचि न लिए जाने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग, प्रा.ख. अन्तर्गत नई सडकों के निर्माण एवं सडकों के अनुरक्षण में सी0 श्रेणी प्राप्त होने तथा विगत कई माह से विभाग द्वारा संचालित सी.एम. डैशबोर्ड की योजनाओं में निरन्तर अपेक्षित सुधार न होने पर अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. के विरूद्ध यथास्थिति से अवगत कराने के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया गया है।
योजनाओं की फलैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति
इसी प्रकार पंचायती राज विभाग द्वारा 15वाँ वित्त आयोग ग्राम पंचायत में बी0 एंव स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 (माडल श्रेणी गाँव) में ई0 श्रेणी प्राप्त होने पर तत्कालीन प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी बृजेश कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के स्तर से उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एंव अपील) नियमावली 1999 के अन्तर्गत परिनिन्दा निर्गत करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को सम्बन्धित अधिकारी की सेवा पुस्तिका में परिनिन्दा अंकन करने के निर्देश दिये गये हैं। डीएम मोनिका रानी द्वारा सभी सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारियों को सचेत किया गया है कि माह मई, 2025 में सी०एम० डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विभागीय पोर्टल पर योजनाओं की फलैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति में यदि विभाग की श्रेणी/रैंक में गिरावट आती है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।