

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि स्कूली वाहनों की जांच पड़ताल में 54 स्कूली वाहन ऐसे मिले जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है। प्रधानाचार्य व वाहन को फिटनेस कराये जाने हेतु नोटिस जारी की गई है।
अनफिट स्कूल वाहन
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से खबर सामने आई है। यहां सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि स्कूली वाहनों की जांच पड़ताल में 54 स्कूली वाहन ऐसे मिले जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित स्कूल के प्रबंधको, प्रधानाचार्य व वाहन को फिटनेस कराये जाने हेतु नोटिस जारी की गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि स्कूली वाहनों की जांच पड़ताल में 54 स्कूली वाहन ऐसे मिले जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है। प्रधानाचार्य व वाहन को फिटनेस कराये जाने हेतु नोटिस जारी की गई है।
स्कूल वाहनों का संचालन करने पर सम्बंधित के विरुद्ध एफआईआर
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया किबगैर फिटनेस व अन्य आवश्यक कागज़ातों के स्कूल वाहनों का संचालन करने पर सम्बंधित के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अनफिट स्कूली वाहनों के स्वामियों विद्यालय के प्रबंधको को डाक से नोटिस प्रेषित कि गई है। प्रबंधकों व प्रधानाचार्याे को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि कि स्कूली वाहनों को मानक के अनुरुप संचालित किया जाए।
बसों में दो व वैन में एक अग्निशमन यत्र की व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि स्कूल वाहनों के लिए निर्धारित मानक की जानकारी देते हुए एआरटीओ ने बताया कि वाहन पीले रंग का हो, स्कूल का नाम लिखा हो, आपातकालीन फोन नम्बर लिखे होने चाहिए, बसों में दो व वैन में एक अग्निशमन यत्र की व्यवस्था, क्षमता से अधिक बच्चे सवार न हो, फर्स्ट एड किट की व्यवस्था, गति सीमा यंत्र, सीट बेल्ट लगा होने के साथ-साथ चालक का ब्योरा स्कूल में दर्ज हो, इमरजेंसी अलार्म की व्यवस्था हो, फिटनेस के अलावा बीमा व अन्य प्रपत्र हो, बसो के प्रवेश द्वार पर हेडरेल लगा हो, बसों में सीट के नीचे स्कूली बैग रखने की जगह, बसों की खिडकी में स्टील की रॉड लगा हो, बसो में आपातकालीन खिडकी व द्वार हो तथा स्कूल वाहन में प्रेशर हार्न व मल्टीटोन हार्न न लगा होना अनिवार्य है।
अखिलेश यादव और उनकी मां पर विवादित पोस्ट करना पड़ा भारी, अब पहुंचा सलाखो के पीछे, जानें पूरा मामला