

जिले में चार मासूम बच्चियों के गायब होने और उनके साथ हुए दुष्कर्म की घटनाओं से सनसनी फैल गई थी। लगातार हो रही इन वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश किया।
दुष्कर्म का सनसनीखेज खुलासा,
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले में चार मासूम बच्चियों के गायब होने और उनके साथ हुए दुष्कर्म की घटनाओं से सनसनी फैल गई थी। लगातार हो रही इन वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए इलाके में दहशत का पर्याय बन चुके अविनाश पांडे उर्फ 'सिम्पल' (32 वर्ष) को सीताराम पुलिया के पास नहर पटरी, ग्राम बाजपुर बनकटी से गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पुलिस की टीम को उसके मोबाइल से बच्चियों के साथ खींची गई आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो मिले हैं, जिससे उसकी दरिंदगी की पुष्टि हुई है।
पुलिस की सख्ती और तकनीकी जाल ने खोला केस का रहस्य
एसपी बहराइच के निर्देशन में एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी व सीओ मिहींपुरवा श्रीमती हर्षिता तिवारी की देखरेख में थाना सुजौली, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई ने इस घिनौने अपराध का खुलासा कर दिया। 25 जून, 28 जून, 3 जुलाई और 7 जुलाई को थाना सुजौली क्षेत्र से चार बच्चियों के लापता होने की रिपोर्ट पर एफआईआरमें मामला दर्ज किया गया था।
हुलिए से मिली सुराग की कड़ी
बच्चियों के बयानों व दिए गए हुलिए (सांवला रंग, इकहरा मजबूत शरीर, गोल गला बैंगनी टी-शर्ट, हवाई चप्पल, हाथ पर टैटू) के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज, बीटीएस लोकेशन और मुखबिर नेटवर्क के जरिए संदिग्ध की पहचान की। अविनाश पांडे उर्फ सिम्पल, पूर्व में भी महिला अपराधों में संलिप्त रहा है, जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ में उसने बच्चियों को चॉकलेट, टॉफी, नमकीन का लालच देकर अपहरण और जंगल में दुष्कर्म की बात कबूल की।
बरामद साक्ष्य:
घटनास्थल से पीड़िताओं और अभियुक्त के कपड़े
बन्टी-बबली टेट्रा पैक, पानी की बोतल
खाली टॉफी व नमकीन रैपर
दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन
अविनाश के खिलाफ सभी चार एफआईआर में BNS की धारा 137(2), 65(2), 115(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत विवेचना तेज़ी से चल रही है। अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम को 50,000 से अधिक के इनाम घोषित किया गया है।
Haridwar: सीडीओ ने की ग्रोथ सेंटरों की समीक्षा बैठक, सुदृढ़ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बात