

मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। डॉक्टरों पर लगाये आरोप। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
मृतक महिला के परिजनों ने किया हंगामा ( सोर्स- रिपोर्टर )
बहराइच: जिले के मेडिकल कॉलेज में 13 मई की रात इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतका की पहचान रामगांव थाना क्षेत्र के बशीरगंज निवासी 45 वर्षीय समीना के रूप में हुई है। समीना को पैर में इंफेक्शन और बुखार की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ती चली गई और आखिर में उसकी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं के बजाय बाहर की महंगी दवाएं मंगवाईं और इलाज के नाम पर अतिरिक्त पैसों की मांग की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाज में देरी और अनियमितता के चलते समीना की जान गई।
परिजनों ने विशेष तौर पर मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर एम.एम. खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि डॉक्टर ने समय पर इलाज नहीं किया और निजी स्तर पर दवाएं मंगवाकर आर्थिक शोषण भी किया। गुस्साए परिजनों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में हंगामा कर दिया, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच ( सोर्स- रिपोर्टर )
सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और यदि लापरवाही पाई जाती है तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
मामले के तूल पकड़ने के बाद स्थानीय लोग भी अस्पताल में एकत्र हो गए और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर रोष जताया। कई लोगों ने आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज में अक्सर मरीजों से जबरन बाहर की दवाएं मंगवाई जाती हैं और इलाज में लापरवाही आम बात हो गई है।
बहराइच मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप, तैनात डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना चिकित्सा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े करती है और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।