घर में घुसकर महिला अधिकारी को बनाया बंधक, बदायूं में ताबड़तोड़ लूट से दहशत

बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बदमाशों ने महिला अधिकारी को घर में बंधक बनाकर ढाई लाख रुपये, सोने के जेवरात और 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल लूट ली। मंदिर से लौटते समय चार बदमाश पीछे-पीछे घर में घुसे थे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 December 2025, 12:49 PM IST
google-preferred

Budaun: बदायूं जिले में एक के बाद एक हो रही लूट की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैंउघैती थाना क्षेत्र के बाद अब सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रेगांलिया कॉलोनी में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला अधिकारी को उनके ही घर में बंधक बनाकर बड़ी लूट को अंजाम दियाइस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है

बदमाशों ने महिला को बनाया बंधक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डूडा विभाग में तैनात सहायक परियोजना अधिकारी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अपने घर लौटी थींइसी दौरान चार अज्ञात बदमाश महिला अधिकारी के पीछे-पीछे घर में घुस गएबदमाशों ने दरवाजा बंद कर महिला अधिकारी को बंधक बना लिया और घर में रखी नकदी, जेवरातअन्य कीमती सामान लूट लियालुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद बड़ी ही आसानी से मौके से फरार हो गए

आगरा में गोविंदा का जलवा: सूरसदन में एंट्री पर बजी तालियां और सीटी, फैंस हुए दीवाने

लाखों की लूट के बाद आरोपी फरार

बदमाशों ने महिला अधिकारी के घर से करीब ढाई लाख रुपये की नकदी के साथ-साथ सोने के दो हार, चार चूड़ियां, आठ अंगूठियां और एक सोने की चेन लूट लीसबसे गंभीर बात यह रही कि बदमाश महिला अधिकारी की 32 बोर की लाइसेंसी सरकारी पिस्टल भी अपने साथ ले गएसरकारी पिस्टल की चोरी ने पुलिस महकमे की चिंता और बढ़ा दी है

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कीइसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बदायूं ने भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कियापुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सकेपुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

यातायात नियम तोड़ने वालों पर मेरठ पुलिस की सख्ती, 962 का चालान, 2 बस चालक नशे में पकड़े गए

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की हैंसर्विलांस टीम और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) को भी इस मामले में लगाया गया हैपुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और बदमाशों के भागने के संभावित रास्तों की भी जांच की जा रही हैशहर में बढ़ती लूट की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने गश्त बढ़ाने का दावा किया है

इस मामले में सीओ सिटी बदायूं रजनीश उपाध्याय ने बताया कि घटना बेहद गंभीर है और पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही हैउन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगालगातार हो रही लूट की घटनाओं से आम जनता में डर बढ़ता जा रहा है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। 

Location : 
  • Budaun

Published : 
  • 21 December 2025, 12:49 PM IST