

आजमगढ़ से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ बदमाशों ने लूट की जिसमें पुलिस ने एक गिरफ्तार हो गया है। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
पुलिस के गिरफ्त में अभियुक्त (सोर्स- रिपोर्टर)
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि फूलपुर थाना अंतर्गत पूर्व की घटना के मामले में वादी धर्मेन्द्र कुमार आर्य पुत्र स्व0 रुपचन्द राम ग्राम सैदपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ ने लिखित तहरीर दी कि वादी अपनी पत्नी के साथ पलिया बाजार बैंक बडौदा यूपी ग्रामिण से एक लाख रुपये निकालकर स्कूटी से घर जा रहा था।
बाइक सवार ने किया हमला
तभी खन्जहाँपुर से सैदपुर रोड पर थोड़ी दूर बढ़ा था कि पीछे की तरफ से एक मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति किसी चीज से मेरी पत्नी के सिर पर हमला किया। मेरी गाड़ी लड़खडा कर गिर गई और पत्नी के पहने हुए गले की सोने की चेन पर्स छीन लिये, जिसमे बैंक से निकाला हुआ एक लाख रुपया, एक मोबाइल, पासबुक तथा स्कूल की चाभी थी।
कैश और बंदूक (सोर्स- रिपोर्टर)
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, अभियुक्त सारा सामान लेकर चले गये, जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर दो बदमाश नाम पता अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत किया, जिसका विवेचना की कार्यवाही गंगाराम विन्द द्वारा की जा रही थी। थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द को सूचना मिली कि खानजहाँपुर मे लूट करने वाले दोनो अपराधी काले रंग की विना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल से शाहगंज जनपद जौनपुर की तरफ से कटार होते हुए बिलारमऊ की तरफ आए।
पुलिस के गिरफ्त में अभियुक्त (सोर्स- रिपोर्टर)
एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
वह रात में ट्रेन व बस से उतरकर देहात क्षेत्र में जाने वाले लोगों के साथ छिनैती करने की फिराक में थे, जिनके पास अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ। इस सूचना पर बिलारमऊ से कटार जाने वाले मार्ग पर भट्टे के पास से शनिवार को आरोपित सत्यम राजभर पुत्र भारत निवासी ग्राम उर्नुखा थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया।
अन्य मामला
महराजगंज जनपद में लूट की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। भिटौली थाना क्षेत्र में एसओजी, स्वाट और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सर्राफा कारोबारियों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो कुख्यात लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा गया, जबकि एक महिला आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।