आजमगढ़: जयमाला के समय हर्ष फायरिंग, दूल्हे का ममेरा भाई घायल, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लग गई। पूरी वारदात जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 May 2025, 4:33 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र (Ahraula Police Station) के बहराकोठी गांव में मंगलवार रात जयमाला कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) में एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर एक-दूसरे को जयमाला पहना रहे थे।

बाएं हाथ में लगी गोली
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान दूल्हे दीपचंद के ममेरे भाई राम उजागिर राम (53), निवासी मसोढा कटका, थाना अंबेडकरनगर के बाएं हाथ में गोली लग गई। गोली लगते ही बरात में अफरा तफरी मच गई। घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
प्रत्यक्षदर्शियों (Eye Witnesses) के अनुसार, जयमाला के दौरान वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए परिजन व रिश्तेदार स्टेज पर मौजूद थे। तभी कुछ लोग हर्ष फायरिंग करने लगे। जिसमें राम उजागिर राम घायल हो गए। घायल के पुत्र संतोष ने अहरौला थाने में तहरीर दी है। इसमें शिवदत्त पुत्र वीरेंद्र सहित दो अन्य लोगों पर हर्ष फायरिंग करने का आरोप लगाया है।

मुकदमा हुआ दर्ज
थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि राम उजागिर राम अपने भांजे दीपचंद की बरात में शामिल होने मंगलवार को बहराकोठी आए थे। दीपचंद की बरात अहरौला क्षेत्र के हासापुर गांव से बहराकोठी निवासी स्वर्गीय शिवप्रसाद के घर आई थी।

हर्ष फायरिंग का अन्य मामला 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ के जोधपुर गांव में शनिवार देर रात तिलक समारोह की दावत में शामिल होने आए गांव के ही एक व्यक्ति की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई थी। बता दें  कि इस बीच दूल्हे विश्वनाथ ने तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली सीधे आंगन में मौजूद गांव निवासी हरिकरन सिंह (45) के गले में जा धंसी। इससे उसकी मौत हो गई। यह देख वहां अफरा तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी दूल्हे की तलाश कर रही थी। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए लखीमपुर खीरी भेजा गया था। कुछ दिन पहले ही आरोपी दुल्हा गिरफ्तार हुआ है।

 

Location : 
  • Azamgarh

Published : 
  • 14 May 2025, 4:33 PM IST