हिंदी
सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई सर्राफा कारीगर की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस तेज कार्रवाई से न केवल हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, बल्कि पुलिस की कार्यशैली की भी सराहना हुई।
सदर कोतवाली में हुई सर्राफा कारीगर की हत्या
Auraiya: सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई सर्राफा कारीगर की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस तेज कार्रवाई से न केवल हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, बल्कि पुलिस की कार्यशैली की भी सराहना हुई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया।
बुधवार को लेडीज मार्केट स्थित एक कमरे में सर्राफा कारीगर का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था। कमरे के अंदर शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन कर छानबीन तेज कर दी।
फतेहपुर हादसा: नेशनल हाईवे पर कोहरे का कहर, रोडवेज बस समेत 10 वाहन भिड़े, मची चीख पुकार
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की वजह आपसी लेनदेन का विवाद था। घटना वाली रात आरोपी और मृतक के बीच दारू पार्टी चल रही थी। इसी दौरान रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर लोहे की छड़ से मृतक के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Auraiya: सर्राफा कारीगर हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा#UPCrime #AuraiyaCrime #Auraiyamurder pic.twitter.com/eJJbHTgFpo
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 17, 2026
हत्या के बाद आरोपी साक्ष्य मिटाने के इरादे से घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर और मृतक का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पुलिस के लिए यह एक अहम चुनौती थी, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को जोड़ते हुए आरोपियों तक पहुंच बना ली।
Gold Price Today: सोना-चांदी को लेकर बाजार में हलचल, आज बदली कीमतों की चाल; जानें ताजा रेट
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। लगातार दबिश और सटीक रणनीति के चलते पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि टीमवर्क और तकनीकी साक्ष्यों के सहारे 48 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।
’10 करोड़ दो वरना मिट्टी में मिला देंगे’, सिंगर बी प्राक को Lawrence Gang की धमकी
इस जघन्य हत्याकांड का जल्द खुलासा करने पर सर्राफा व्यापारियों और स्थानीय व्यापार मंडल ने औरैया पुलिस को सम्मानित किया। व्यापारियों ने कहा कि पुलिस की तत्परता से आमजन में सुरक्षा का विश्वास मजबूत हुआ है।