

जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। बैठक में 108 व 102 एंबुलेंस की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ब्लॉक प्रभारियों एवं जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया।
जिलाधकारी ने ली बैठक
Auraiya: औरैया जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। बैठक में 108 व 102 एंबुलेंस की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ब्लॉक प्रभारियों एवं जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि 108 व 102 एंबुलेंस को रेंडम रूप से चेक किया जाए जिसमें वाहनों की साफ सफाई, औषधि की उपलब्धता, उपकरणों की कार्यशीलता एवं स्टाफ की उपस्थिति तथा कॉल विवरण का भी अवलोकन किया जाए।
जिलाधिकारी ने सात स्टाफ नर्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से स्वशासी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित हेतु संबंधित को निर्देशित किया। जननी सुरक्षा की समीक्षा करते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि आशाओं की समीक्षा करते हुए समस्त प्रसव संस्थागत ही कराई जाएं। बैठक में पोषण पुर्नवास की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाए साथ ही एनआरसी में कार्यरत चिकित्सक डॉक्टर शशांक प्रजापति को अन्य जगह स्थानांतरण करने के भी निर्देश दिए। टीवी कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि बलगम की जांचों को बढ़ाया जाए तथा नए टीवी रोगियों को ससमय उपचार एवं पोषण पोटली उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में एफ आर यू की समीक्षा करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया गया कि डॉ प्रेम यादव को डीएच, 50 शैय्या तथा शल्यक डॉक्टर जी0 के0 द्विवेदी को 3 दिन एफआरयू अजीतमल में कार्य करना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए समस्त टीमों को निर्देशित किया गया कि दैनिक रूप से आंगनबाड़ी एवं स्कूलों का भ्रमण कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए साथ ही नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि इंकार करने वाले परिवारों से संपर्क कर छूटे हुए समय बच्चों का टीकाकरण कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुरेन्द्र कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० शिशिर पुरी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, डी पी एम व एम ओ आई सी सहित सभी संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।