हाथरस में डीएम के ड्राइवर की बेटी पर हमला, अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या, मुकदमा दर्ज

हाथरस में एक बड़ी घटना घटी है, जिसमें डीएम के ड्राइवर की बेटी की हत्या कर दी गई। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 15 June 2025, 11:15 AM IST
google-preferred

हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां 14 जून की शाम करीब साढ़े सात बजे डीएम के ड्राइवर राकेश शर्मा की बेटी की हत्या कर दी गई। बता दें कि अज्ञात हमलावरों ने युवती पर गोली चलाकर हमला कर उसे मौत के घात उतार दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मां के साथ बाजार जा रही स्कूटी सवार डीएम के चालक की बेटी कल्पिता शर्मा उर्फ टिंकल (उम्र 24 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली बाजू को चीरते हुए फेफड़ों में जा घुसी। बुलेट सवार युवकों ने इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है।

सरकारी अस्पताल में नर्स थी मृतक
कल्पिता मथुरा के सरकारी अस्पताल में नर्स थी। हादसे को लेकर मृतका के पिता का आरोप है कि उनके बेटे विशाल की पत्नी ज्योति ने अपने दोस्त से यह हत्या कराई है। इस वारदात में उनके घर से चोरी हुई रिवाल्वर का इस्तेमाल किया गया है। डीएम के चालक राकेश शर्मा का परिवार तहसील परिसर में ही रहता है। 14 जून शाम करीब साढ़े सात बजे कल्पिता अपनी मां उर्मिला के साथ स्कूटी से बाजार खरीदारी करने जा रही थी।

घटना पर एसपी का बयान
घटना को लेकर एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक कल्पिता स्कूटी चला रही थी और मां पीछे बैठी थी। जब यह दोनों सदर तहसील के गेट पर पहुंचे। तभी पीछे से आई बुलेट ने इन्हें ओवरटेक किया और पीछे बैठे युवक ने कल्पिता पर गोली चला दी।

ऐसे हुआ हादसा
जिला अस्पताल में जमा भीड़गोली लगते ही कल्पिता स्कूटी लेकर गिर गई। मां उर्मिला ने शोर मचा दिया। आसपास के लोग दौड़े भी, मगर तब तक बुलेट सवार दोनों हमलावर फरार हो चुके थे। खून से लथपथ युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता राकेश शर्मा ने अपने बेटे की पत्नी पर ही आरोप लगाए हैं।

पिता राकेश शर्मा ने बताई पूरी सच्चाई
उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके बेटे विशाल की पत्नी ज्योति से परिवार का करीब एक साल से मनमुटाव चल रहा है। छह माह पहले वह घर छोड़कर चली गई थी। उन्होंने ज्योति पर ही अपने दोस्त से कल्पिता की हत्या कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस वारदात में सात माह पहले घर से चोरी हुई लाइसेंसी रिवाल्वर के इस्तेमाल होने की भी बात पुलिस को बताई है।

पोस्टमार्टम गृह पर डीएम के वाहन चालक राकेश शर्मा से बात करते हुए ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि रिवाल्वर चोरी का मुकदमा भी ज्योति के रिश्तेदार श्याम उर्फ सूरज निवासी खोंड़ा हजारी पर दर्ज कराया गया था। घटना के वक्त बेटी के साथ मौजूद रही मृतका की मां ने सादाबाद निवासी गुलशन भारद्वाज नाम के युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है। गुलशन और उसके फुफेरे भाई नवीन, ज्योति व श्याम उर्फ सूरज के खिलाफ तहरीर दी गई है।

सात माह पहले घर से हो गई थी पिस्टल चोरी
राकेश शर्मा ने बताया कि उनके घर से करीब सात-आठ माह पहले लाइसेंसी पिस्टल चोरी हो गई थी। उस समय ज्योति का रिश्तेदार श्याम उर्फ सूरज निवासी खोड़ा हजारी घर आया हुआ था। उसके खिलाफ पिस्टल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अभी तक पिस्टल तलाश नहीं पाई है। उन्होंने उसी पिस्टल से हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है।

Location : 
  • Hathras

Published : 
  • 15 June 2025, 11:15 AM IST