Auraiya News: बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता का आश्वासन, शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ दिलाएगी सरकार

राज्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला और सदर विधायिका श्रीमती गुड़िया कठेरिया ने बुधवार को गोहानी कला और अजीतमल तहसील के असेवटा गांव में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की।

 

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला और सदर विधायिका श्रीमती गुड़िया कठेरिया ने बुधवार को गोहानी कला और अजीतमल तहसील के असेवटा गांव में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान, उन्होंने पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और शासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

गोहानी कला के बहुउद्देशीय पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती शुक्ला ने कहा, "सरकार आपके साथ है, आप चिंतित न हों। आगामी सप्ताह में शिविर आयोजित कर शासन की योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को पंजीकृत किया जाएगा और उन्हें नियमानुसार लाभ दिलाया जाएगा।" उन्होंने बाढ़ राहत सामग्री किट भी वितरित की।

यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा

मंत्री ने यमुना नदी के जलस्तर बढ़ने से उत्पन्न होने वाली आवागमन की समस्या के स्थायी समाधान के लिए गोहानी कला से गोहानी खुर्द को जोड़ने वाले मार्ग के नवनिर्माण का प्रस्ताव रखा। इसके लिए शासन को पत्राचार सहित हर स्तर पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। साथ ही, वर्तमान डामर रोड को सीसी रोड में बदलने के निर्देश दिए, ताकि बार-बार जलभराव से होने वाली क्षति से बचा जा सके।

गोहानी कला में विद्युत करंट से एक बच्चे की मृत्यु की घटना पर राज्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया और विद्युत विभाग तथा नायब तहसीलदार को नियमानुसार पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

गांव का किया दौरा

इसके पश्चात, श्रीमती शुक्ला और श्रीमती कठेरिया ने अजीतमल तहसील के असेवटा गांव का दौरा किया। ग्रामवासियों ने असेवटा से कैथोली मार्ग को जोड़ने की मांग की, ताकि बाढ़ के दौरान आवागमन सुचारू रहे। इस पर जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने शीघ्र निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया। साथ ही, बरसात से क्षतिग्रस्त रामप्रताप पुत्र दुर्गा प्रसाद के आवास को दैवीय आपदा योजना के तहत लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा, "आगामी सप्ताह में शिविर आयोजित कर पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से जोड़ा जाएगा। पात्रता के आधार पर आवासीय पट्टा, आवास और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।"

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत, तहसीलदार अजीतमल अविनाश कुमार, खंड विकास अधिकारी औरैया व अजीतमल, लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरे से बाढ़ पीड़ितों Aमें सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है, और स्थायी समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की जा रही है।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 6 August 2025, 8:28 PM IST