उधारी मांगना पड़ा महंगा…किराना दुकानदार को पीटा फिर तमंचे से किया ये हाल, अब कोर्ट से आया ये आदेश

उधारी चुकाने से इनकार करने वाले दबंग न सिर्फ गाली-गलौज और धमकी देकर लौटे, बल्कि कुछ देर बाद लाठी-डंडा और तमंचा लेकर दुकान पहुंचकर जानलेवा हमला भी कर दिया।

Updated : 25 July 2025, 7:00 PM IST
google-preferred

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। किराने की दुकान पर उधारी मांगना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया। उधारी चुकाने से इनकार करने वाले दबंग न सिर्फ गाली-गलौज और धमकी देकर लौटे, बल्कि कुछ देर बाद लाठी-डंडा और तमंचा लेकर दुकान पहुंचकर जानलेवा हमला भी कर दिया। पीड़ित की शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। अंततः कोर्ट की शरण लेने पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला 

जानकारी के मुताबिक, घटना असोथर थाना क्षेत्र के कुसुंभी गांव की है। गांव निवासी कमल किशोर की दुकान पर गांव का ही संदीप नामक युवक 2500 रुपये का उधारी सामान पहले ही ले चुका था। आरोप है कि 19 मई 2025 की शाम वह दोबारा उधार लेने दुकान पर पहुंचा। इस पर कमल किशोर ने जब पुराना बकाया चुकता करने की बात कही और उधारी देने से मना कर दिया, तो संदीप गाली-गलौज पर उतर आया। यही नहीं, उसने एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी और वहां से चला गया।

एसपी का एक्शन मोड, पुरन्दरपुर थाने का औचक निरीक्षण, मिली सख्त हिदायतें, अभिलेखों से लेकर हवालात तक हुई कड़ी जांच

आरोपी धमकियां देते हुए मौके से फरार

कुछ ही देर बाद संदीप अपने चार साथियों—शिवकुमार, हरिओम, सुभाष और गोपाल—के साथ लाठी-डंडा और तमंचा लेकर दुकान पर पहुंचा। दुकान के भीतर घुसकर इन लोगों ने पहले गाली-गलौज की और फिर तमंचे की बट से दुकानदार की बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान शिवकुमार ने तमंचे से फायर कर जान से मारने की कोशिश की। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे, जिससे घबरा कर आरोपी धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए।

कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

पीड़ित ने असोथर थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। उल्टा दोनों पक्षों पर सुलह का दबाव बनाते हुए बाद में दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया। जब पीड़ित को पुलिस और एसपी कार्यालय से भी न्याय नहीं मिला तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस ने बुधवार को संदीप, शिवकुमार, हरिओम, सुभाष और गोपाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच कर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने पार्टी और परिवार से बनाई डिजिटल दूरी, इन लोगों को किया अनफॉलो!

 

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 25 July 2025, 7:00 PM IST