

एक मां पर क्या बीती होगी, जब उसने अपनी गोद में बेटे की लाश को उठाया, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
मौके पर भीड़ इकट्ठा
हापुड़: कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव बदरखा रजवाहे में गुरुवार की सुबह मासूम का शव रजवाहे में बहता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम की पहचान कर परिजन को सूचना दी। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर ही दौड़ पड़े। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिला मेरठ थाना किठौर के गांव राधना इनायतपुर निवासी सलीम का भांजा उमैर गर्मियों की छुट्टी पर अपने मामा के घर आया हुआ था। बुधवार की दोपहर को उमैर घर से रजवाहे में नहाने की बात बोलकर चला गया था। जिसके बाद वो रजवाहे में डूब गया। जो देर शाम तक नहीं मिला था। परिजन ने स्थानीय पुलिस को बरामद करने की गुहार लगाई थी।
मासूम की मौत से घर में मचा कोहराम
मृतक मासूम उमैर के मामा सलीम ने बताया कि भांजे की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। उसकी मां बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसको परिवार के लोगों ने संभाला। उसने बताया कि किसको पता था कि नहाने गया उमैर कभी वापस नहीं आएगा।
गांव के लोग पहुंचे घर
सलीम ने बताया कि भांजे उमैर की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है। गांव के लोग घर पहुंचे और परिवार का ढांढस बांधा। उसने बताया कि शाम को उसका दफीना कर दिया जाएगा।
क्या कहते है प्रभारी निरीक्षक
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि उमैर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।