सिद्धार्थनगर के ARTO ने महराजगंज में संभाली कमान, जानिए क्यों दिया गया इनको अतिरिक्त कार्यभार

सिद्धार्थनगर के ARTO को महराजगंज में ARTO का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Shivendra Chaturvedi
Updated : 23 April 2025, 10:51 AM IST
google-preferred

महाराजगंज: जिले के परिवहन कार्यालय में प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। यहां एआरटीओ विनय कुमार के अनुपस्थित होने के कारण शासन ने सिद्धार्थनगर के एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्य को महाराजगंज जिले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। प्रशासनिक कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए, इस उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

डायनामाइट न्यूज संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार एआरटीओ विनय कुमार पिछले कुछ समय से मेडिकल अवकाश पर हैं। बताया जा रहा है कि कुंभ मेले के दौरान अस्थाई बस स्टेशन की व्यवस्था को लेकर वे विवादों में घिरे थे। इस मामले में जांच भी चल रही है और इसी बीच उन्होंने मेडिकल कारणों का हवाला देकर अवकाश ले लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन स्तर पर निर्णय लिया गया कि किसी अनुभवी अधिकारी को अस्थाई रूप से महाराजगंज की जिम्मेदारी सौंपी जाए, ताकि परिवहन विभाग का कार्य प्रभावित न हो।

सिद्धार्थनगर के एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्य को यह अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए उन्हें महराजगंज परिवहन कार्यालय की नियमित निगरानी करने तथा सभी प्रशासनिक एवं संचालन कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए गए हैं। सुरेश कुमार मौर्य परिवहन विभाग में एक अनुभवी एवं कुशल अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।

उम्मीद है कि उनकी नियुक्ति से विभाग के कार्यों में तेजी और पारदर्शिता आएगी। महराजगंज के परिवहन कार्यालय में यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है, जब विभाग विभिन्न स्तरों पर निरीक्षण एवं सुधार की जरूरत महसूस कर रहा है। आम जनता की सुविधा एवं परिवहन सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए यह कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सुरेश कुमार मौर्य अपने अतिरिक्त दायित्व के दौरान विभागीय कार्यों में कितनी कुशलता एवं प्रभावी योगदान देते हैं। वहीं एआरटीओ विनय कुमार के मामले में जांच के परिणाम एवं उनकी वापसी को लेकर भी विभाग में चर्चाएं हैं।

Location :