प्रयागराज के घूरपुर में आपसी रंजिश में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गांव में फैला तनाव

प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र स्थित लेवदा महाबीरन गांव में एक आपसी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। जहां कुछ लोगों द्वारा पीट-पीटकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Prayagraj: प्रयागराज जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेवदा महाबीरन गांव में बुधवार को एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। आपसी रंजिश के चलते हुई इस हिंसक वारदात में 60 वर्षीय कल्लू पटेल की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कल्लू पटेल खेती-बाड़ी के साथ-साथ एक परचून की दुकान भी चलाते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बुधवार की दोपहर के समय कल्लू पटेल अपने दुकान के सामने चारपाई पर बैठे थे, तभी पड़ोसी गांव सेंधुवार के मौजी लाल यादव और उनके साथ तीन-चार लोग वहां पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी आरोपी नशे में धुत थे। उन्होंने अचानक कल्लू पटेल पर हमला कर दिया और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटते रहे। गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

धमकी देते हुए फरार हो गए हमलावर

घटना के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कुछ ही देर में परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बुजुर्ग की मौत से गांव में भारी आक्रोश फैल गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से रंजिश चल रही थी। चार दिन पहले भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि मामला हत्या तक पहुंच जाएगा। मृतक के परिवार में उनके दो बेटे, दयाराम और संदीप और पांच बेटियां हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का भी कहना है कि यह हत्या सोच-समझकर की गई है।

एसीपी ने दिए जांच के आदेश

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी बारा और कौंधियारा भी मौके पर पहुंचे और जांच तेज करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया, "घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गांव में फिलहाल शांति है, लेकिन एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।"

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 8 August 2025, 1:29 PM IST