

रायबरेली से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां जगतपुर थाना क्षेत्र के आनंदापुर गांव में जहरीले जंतु के काटने से चार वर्षीय मासूम की बुधवार को मौत हो गई। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां जगतपुर थाना क्षेत्र के आनंदापुर गांव में जहरीले जंतु के काटने से चार वर्षीय मासूम की बुधवार को मौत हो गई। बताया गया कि मंगलवार को कार्तिक, पुत्र दीपक, घर के कमरे में खेल रहा था। इसी दौरान किसी जहरीले जंतु ने उसे काट लिया। कुछ देर बाद ही कार्तिक की तबीयत बिगड़ने लगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घबराए पिता दीपक तुरंत उसे जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर शाम कार्तिक ने दम तोड़ दिया। मासूम की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। मां कुसमा, भाई आयुष और बहन कोमल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में शोक का माहौल है।
योगी के Vision 2047 पर अखिलेश यादव का तीखा तंज, कहा- झूठे वादों के लिए आप Reason Document जारी करो
रास्ते मे पल रहे जहरीले जंतु
जगतपुर विकास क्षेत्र में दौलतपुर गांव का कच्चा मार्ग झाड़ियों से अवरुद्ध हो गया है। मार्ग के दोनों किनारों पर घनी झाड़ियां उग आई हैं। इससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। बरसात के मौसम में इन झाड़ियों में सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीवों के पनपने का खतरा है। स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह विशेष चिंता का विषय है। सड़क पर फैली झाड़ियों के कारण पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
अधिकारियों से सफाई अभियान चलाने की अपील
स्थानीय निवासियो ने बताया कि बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई है। झाड़ियों से दृश्यता कम होने के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सफाई की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति और बिगड़ सकती है। उन्होंने अधिकारियों से सफाई अभियान चलाने की अपील की है। इससे मार्ग सुगम होगा और दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा।
“बैंक मत चलाओ, डीजे बनो!” गोल्डमैन सैक्स CEO पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, टैरिफ को लेकर मचा सियासी घमासान