बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र में शिवम वर्मा की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि यह हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

Symbolic Photo
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर क्षेत्र से सामने आया शिवम वर्मा हत्याकांड का खुलासा हो चुका है। पुलिस जांच में जो सच सामने आया है, उसने पूरे इलाके को चौंका दिया है। यह मामला किसी पुरानी दुश्मनी या लूट का नहीं, बल्कि अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ निकला। जिसमें साजिश, बदला और हत्या शामिल थी।
अवैध संबंध बने हत्या की वजह
पुलिस ने बताया कि नगर के साठा निवासी शिवम वर्मा का मुख्य आरोपी विक्की गुप्ता की पत्नी से अवैध संबंध थे। साल 2024 में शिवम वर्मा आरोपी की पत्नी को भगा ले गया था। उस वक्त पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया था, लेकिन इसके बावजूद शिवम और महिला के बीच संपर्क बना रहा। यही बात विक्की गुप्ता को नागवार गुजर रही थी।
मथुरा ने दोहराई 1995 वाली कहानी: चुनावी जंग में एक का मर्डर, चालू होगी रंजिश या कोर्ट करेगी फैसला?
साथियों के साथ मिलकर बनाई योजना
इस रिश्ते से आहत और गुस्से में आए विक्की गुप्ता ने अपने साथियों मनीष, राहुल, दिलशाद और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर शिवम वर्मा को रास्ते से हटाने की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि पूरी योजना के तहत शिवम की हत्या की गई और सबूत मिटाने के इरादे से उसका शव शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव बादशाहपुर स्थित काली नदी में फेंक दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्त में
लगातार जांच और सुराग मिलने के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
BREAKING: सनी लियोन की मथुरा में एंट्री बैन, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह
इलाके में चर्चा और सख्त कार्रवाई का भरोसा
इस खुलासे के बाद इलाके में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का दावा है कि कानून से कोई भी नहीं बचेगा।