

अमेठी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार दोपहर कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़ें पूरी खबर
घर में किया ये बड़ा कांड
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आज दोपहर कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजन किशोरी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।किशोरी ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई इसकी जांच पुलिस कर रही है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे जय सिंह का पुरवा वार्ड नंबर 4 का है जहां के रहने वाले नंदलाल कनौजिया आज दोपहर घर के पास ही स्थित एक दुकान पर बैठे थे और घर में उनकी 16 वर्षीय बेटी अंतिमा कनौजिया अकेले थी।कुछ देर बाद जब नंदलाल घर पहुंचे तो बेटी का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटका देखा इसके बाद उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया।नंदलाल की आवाज सुन बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँचे और शव को उतारकर जिला अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी...
घटना की जानकारी मिलते ही गौरीगंज पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुट गई है। पूरे मामले पर गौरीगंज कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि जिला अस्पताल के मेमो के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। लड़की ने फांसी क्यों लगाई इसकी जांच की जा रही है। वहीं पड़ोस के रहने वाले अभिषेक कुमार ने कहा कि हम लोगों को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया। घटना के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था और पिता पास की दुकान पर गुटखा खाने गए थे।लड़की बहुत अच्छी थी और उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं था। हम लोगों के यहां उसका उठना बैठना था आखिर इसका कारण क्या है यह किसी को जानकारी नहीं है।