हिंदी
अलीगढ़ के चंडौस थाना इलाके में हरज्ञान ने अपने बीघा जमीन बेचकर रिंकू नाम की लड़की से शादी की थी। दुल्हन तीन दिन ही साथ रही और फिर घर छोड़कर फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलीगढ़ में लुटेरी दुल्हन मामला
Aligarh: यूपी के अलीगढ़ के चंडौस थाना क्षेत्र के गांव टिकरी भोंगापुर में एक लुटेरी दुल्हन का मामला फिर से सुर्खियों में आया है। टिकरी भवापुर निवासी हरज्ञान सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास पोस्टर लेकर पहुंचे, जिस पर लिखा था “मुझे मेरी बीवी दिलाओ।” हरज्ञान दिल्ली के एक प्राइवेट होटल में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी शादी लगभग चार महीने पहले बुलंदशहर की रिंकू नाम की लड़की से बिचौलियों के जरिए कराई गई थी।
हरज्ञान ने बताया कि शादी कराने के लिए उन्होंने अपनी एक बीघा जमीन बेचकर लगभग 2 लाख 70 हजार रुपए बिचौलिए पप्पन को दिए। लेकिन शादी के तुरंत बाद ही परेशानियां शुरू हो गईं। बिचौलियों ने पूरे पैसे लेकर कोई जवाब नहीं दिया और दुल्हन घर छोड़कर फरार हो गई।
अलीगढ़ में घर के बाहर छात्र पर अचानक फायरिंग, छात्र गंभीर रूप से घायल; कौन और क्यों किया हमला?
हरज्ञान ने बताया कि नई दुल्हन केवल तीन दिन ही उनके साथ रही। चौथे दिन उसका एक साथी आया और कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है। इसी बहाने रिंकू अपने भाई के साथ घर छोड़कर चली गई और अपने साथ सामान और कीमती चीजें भी ले गई। तब से वह वापस नहीं आई।
लुटेरी दुल्हन का पोस्टर
हरज्ञान का कहना है कि उन्होंने कई बार चंडौस थाना और अन्य सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि या तो उनकी पत्नी उन्हें लौटाई जाए या उन्हें कानूनी न्याय मिले।
अलीगढ़ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिकारी हरज्ञान से बात कर उसे भरोसा दिया कि मामले की जांच पूरी ईमानदारी और त्वरित रूप से की जाएगी। पुलिस टीम ने शादी कराने वाले बिचौलियों के खिलाफ भी पूछताछ शुरू कर दी है।
अलीगढ़ में तेज रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को कुचला, मौके पर चीख-पुकार
पुलिस अब रिंकू और उसके साथियों के ठिकानों का पता लगाने में जुटी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि रिंकू ने अपने परिवार और दोस्तों की मदद से फरारी बनाई। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।