हिंदी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को बरेली पहुंचे। उनका दौरा शहर में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात और निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए था।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
Bareilly: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को बरेली पहुंचे। उनका दौरा शहर में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात और निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए था। बरेली एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।
अखिलेश यादव सुबह 11:30 बजे विमान से बरेली एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे वे पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य के निवास गए, जहां उन्होंने उनके भाई-भाभी को शादी का आशीर्वाद दिया।
इसके बाद उनका काफिला नैनीताल रोड स्थित होटल ग्रैंड निर्वाणा पहुंचा, जहां उन्होंने विधायक अताउर रहमान की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
Bareilly Violence: बरेली हिंसा की जांच को पहुंचेगी सपा की टीम, माता प्रसाद पांडे करेंगे नेतृत्व
उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले भगवान से ऊपर हैं। उन्होंने इकाना स्टेडियम के नाम बदलने का मुद्दा उठाया और कहा कि यह स्थल भगवान के नाम से जाना जाता था। रामपुर की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां लाखों लोगों को मतदान से रोका गया और पुलिस को तैनात किया गया ताकि लोग घरों से बाहर न निकलें। अखिलेश यादव ने डीएम अविनाश सिंह कटहरी पर भी आरोप लगाया कि वह भाजपा के जिलाध्यक्ष की तरह कार्य कर रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अखिलेश यादव ने भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार और प्रेमनगर के राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की और पार्टी पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की।
Bareilly Violence: बरेली हिंसा पर भड़के हनुमानगढ़ी के महंत, की ये बड़ी मांग
विवाह समारोह और राजनीतिक कार्यक्रमों के बाद अखिलेश यादव प्रख्यात शायर वसीम बरेलवी से उनके किला स्थित आवास पर मिलने भी गए। आठ कार्यक्रमों की थकावट के बाद शाम करीब चार बजे अखिलेश यादव बरेली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हुए।