Agra Raid: दवाओं के गोदाम पर ड्रग विभाग की छापेमारी, 40 लाख रुपये की दवाएं बरामद

उत्तर प्रदेश के आगरा में अवैध रूप से भंडारित दवाओं के गोदाम पर ड्रग विभाग ने छापेमारी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 8 May 2025, 7:32 PM IST
google-preferred

आगरा: एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANTF), ड्रग विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी छापेमारी करते हुए ताजगंज थाना क्षेत्र के नगला मेवाती में स्थित एक गोदाम से भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित दवाएं बरामद की हैं। इस दौरान गोदाम के मालिक को हिरासत में लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में टीमों ने मौके से अल्प्राजोलम, ट्रामाडोल और पैरासिटामोल जैसी दवाओं की बड़ी खेप जब्त की है। बरामद दवाएं हिमाचल प्रदेश के बद्दी क्षेत्र में निर्मित की गई थीं। प्राथमिक अनुमान के अनुसार जब्त दवाओं की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है, और संभावना है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर अतुल उपाध्याय ने बताया कि गोदाम में नशीली दवाओं का अवैध भंडारण किया गया था। जांच में यह भी सामने आया है कि यह भंडारण गोदाम मालिक के साढ़ू द्वारा किया गया था। फिलहाल गोदाम मालिक से पूछताछ की जा रही है, वहीं मुख्य आरोपी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन बंद होने के कारण बात नहीं हो पाई, बरामद दवाओं के नमूने एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए है।

ड्रग विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अतुल उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिली की ताजगंज के नगला मेवाती में एक दुकान पर दवाओं का भंडारण किया जा रहा है। तीनों विभागों की संयुक्त छापेमारी की गई।

मौके से नारकोटिक्स श्रेणी की दवाएं मिली हैं, जिनमें एल्पाजोल, ट्रामाडोल,कोविटाडोल,ट्रेमाडोल, अल्प्राजोलम, पैरासिटा मॉल,पीबी जोलाम .5, कोबाटा जोल, सायमो डेक्स प्लस, कोंविटा जेल 100 एसआर आदि दवाएं शामिल हैं। इनकी जांच की जा रही है। कीमत बढ़ सकती है। सैंपल भी लिए गए हैं, जिन्हें लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा।

कंपनी को दिया जाएगा नोटिस

बताया गया कि यह दुकान किसी इदरिस नाम के व्यक्ति की है। इदरिस से पूछा गया तो बताया कि दुकान को अपने साढू को दिया था। साढ़ू का नाम पप्पू डालडा बताया गया है, जो बिलाल मस्जिद पक्की सराय के पास रहता है। हिमाचल बद्दी की रिवेंटिस हेल्थकेयर कंपनी की दवाएं हैं, उस कंपनी को नोटिस दिया जाएगा।

Location : 

Published :