Agra Kidnapping: 80 दिन, 80 लाख की फिरौती! राजस्थान से फिर आई दिल दहला देने वाली खबर

आगरा के फतेहाबाद में रहने वाले 8 साल के मासूम बच्चे की फिरौती न मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी। तीन महीने पहले 30 अप्रैल को बच्चा गायब हुआ था। बदमाशों ने परिजनों से 80 लाख की फिरौती मांगी थी, बदमाशों ने फिरौती के लिए चार बार चिट्ठियां भी भेजी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 July 2025, 8:10 PM IST
google-preferred

Agra: आगरा के फतेहाबाद में रहने वाले 8 साल के मासूम बच्चे की फिरौती न मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी। तीन महीने पहले 30 अप्रैल को बच्चा गायब हुआ था। बदमाशों ने परिजनों से 80 लाख की फिरौती मांगी थी, बदमाशों ने फिरौती के लिए चार बार चिट्ठियां भी भेजी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फिरौती न मिलने पर बदमाशों ने मासूम की हत्या कर दी और उसका शव राजस्थान के धौलपुर मनियां में प्लास्टिक के बोरे में बंद कर हाइवे किनारे जमीन में दफन कर दिया। मनिया थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि यह कार्रवाई यूपी पुलिस की निशानदेही पर की गई। शव को निकालकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

विजय प्रताप पुत्र जगदीश फतेहाबाद के रहने वाले हैं उन्होंने 30 अप्रैल को अपने 8 साल के बेटे अभय प्रताप के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कुछ दिनों बाद परिजनों के पास 80 लाख की रुपये की फिरौती की मांग की गई। बालक का अपहरण करने के बाद आरोपी ने अलग-अलग नाम से करीब चार बार चिट्ठी भेजीकर परिजनों से 80 लाख रुपये की फिरौती मांगी और इस दौरान बालक की हत्या करने की धमकियां भी दी जा रही थीं। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने इसकी जांच शुरू की लेकिन तीन महीने बाद मुखबिर से मिले इनपुट पर सूचना मिली कि बच्चे की हत्या कर दी गई है और शव मनियां थाना क्षेत्र में हाइवे किनारेजमीन में गाड़ दिया गया है।

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपहृत बच्चे के जानने वाले थे। रंजिश के तहत बच्चे को अगवा कर धौलपुर के मनियां ले जाया गया। जहां उसकी हत्या कर शव प्लास्टिक के बोरे में भरकर दफन कर दिया। और परिवार को गुमराह करने के लिए फिरौती के लिए चिट्ठी भी डाली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कृष्णा और राहुल को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर धौलपुर के मनियां से अपहृत बच्चे का शव बरामद कर लिया है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Location : 

Published :