Agra Gang Busted: ताजनगरी में वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, ये हुआ बरामद

चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 15 June 2025, 3:12 PM IST
google-preferred

आगरा: जनपद में चारी की बढ़ती वारदातों के बीच जनपद की थाना फतेहाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वाहनों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस को यह कामयाबी मुखबिर की सूचना के आधार पर मिली, जिसके बाद लखनऊ एक्सप्रेसवे सर्विस रोड, लोहड़ी के पास से इस गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ़्तारी के दौरान पुलिस ने इनके कब्ज़े से 14 दोपहिया वाहन और तीन फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) भी बरामद किए हैं।

डीसीपी ईस्ट अतुल शर्मा ने रविवार दोपहर 1 बजे पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह गिरोह विभिन्न राज्यों में दोपहिया वाहनों की चोरी करता था और फिर उनके दस्तावेज़ों में हेरफेर कर उन्हें बेच देता था। आरोपियों ने अब तक कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है और इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त काफी समय से इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे और इनके नेटवर्क की जड़ें कई राज्यों तक फैली हुई हैं। पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है। साथ ही बरामद वाहनों के मालिकों की तलाश भी शुरू कर दी गई है, जिससे उन्हें उनके वाहन वापस लौटाए जा सकें।

कल मिला था महिला का शव

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के ग्राम सामरा से दाउदपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। स्थानीय राहगीरों ने झाड़ियों में शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल को घेर लिया और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। महिला के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और उन्होंने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए थे।

Location : 

Published :