Agra Encounter: पत्नी और बेटी की खौफनाक हत्या कर हुआ था फरार, पुलिस ने किया ये हाल

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस की खौफनाक अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 9 May 2025, 3:06 PM IST
google-preferred

आगरा: पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या के बाद फरार चल रहे खौफनाक अपराधी से आगरा में पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

मुखबिर खास से सूचना प्राप्त होती है कि खतैना का निवासी अब्दुल राशिद जिसने अपनी पत्नी और 9 साल की मासूम बेटी की हत्या की थी और फरार हो गया था जिसका नाम अब्दुल रशीद पुत्र अब्दुल वहीद निवासी खतैना थाना जगदीशपुरा आगरा है। शुक्रवार तड़के पुलिस को सूचना मिली जयपुर की तरफ़ से आकर पथौली बिचपुरी नहर के पास होते हुए और कहीं भागने की फिराक में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस सूचना ने पुलिस फ़ोर्स के साथ बिचपुरी नहर के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वांछित अभियुक्तों की चेकिंग कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति को रुकने को कहा गया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा और पुलिस के ऊपर जान लेने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त के बायें पैर में गोली लग गई।

आरोपी को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इलाज के बाद आरोपी से आगे की पूछताछ की जाएगी।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना जगदीशपुरा में धारा 103(1),85BNS दर्ज है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

ज्वेलर्स की हत्या के आरोपी मुठभेड़ में ढ़ेर

आगरा पुलिस ने ज्वेलर्स की हत्या और लूट कांड के आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है। जबकि उसके भाई को पकड़ने की सूचना है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, पुलिस जांच में जुटी है। मंगलवार सुबह बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई।

जानकारी के अनुसार, श्री बालाजी ज्वैलर्स के शोरूम में चार दिन पहले हुई सनसनीखेज लूट और हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी बिचपुरी के मघटई के रहने वाले अमन को ढेर कर दिया।

पुलिस ने मंगलवार सुबह सिकंदरा थाना इलाके में अंसल एपीआई के पास बदमाशों को घेर लिया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस पर एक बदमाश को गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया।

Location : 

Published :