

आगरा पुलिस नशे की बड़ी खेप को बरामद किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
आगरा: जनपद के थाना न्यू आगरा पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को दबोचा है। पुलिस को इनके पास से लगभग 9.895 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
आगरा पुलिस कमिश्नरेट की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही मुहिम लगातार रंग ला रही है। इसी कड़ी में थाना न्यू आगरा पुलिस ने पोइया घाट इलाके में बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गांजा की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 9.895 किलोग्राम गांजा और एक बिना नंबर की कार बरामद की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है कि हमने दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। इनसे पूछताछ जारी है और इनके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहराई से जांच की जा रही है। अगर इनका कनेक्शन पूर्व में पकड़े गए गांजा के खेप के अपराधियों से मिला, तो उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले आगरा में पुलिस ने एक गांजे की बड़ी खेप को भी पकड़ा था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ रुपये थी। अब यह जांच की जा रही है कि क्या आज पकड़े गए तस्करों का उस खेप से कोई संबंध है।
आगरा पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान सख्ती से जारी है और इसमें लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। आगरा पुलिस की नशे के खिलाफ एक्शन लगातार जारी हैं।
हाल ही में पकड़ा था तीन करोड़ का गांजा
आगरा की थाना सिकंदरा पुलिस टीम SOG सर्विलांस नगर जोन ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें अवैध मादक पदार्थ यानी गांजे की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने हीरालाल की प्याऊ से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किये थे, इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ यानी गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए थी।