Agra Accident: तेज रफ्तार कैंटर ने कार को मारी टक्कर, कई लोग हुए घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज रफ्तार कैंटर ने कार को टक्कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 8 May 2025, 1:50 PM IST
google-preferred

आगरा: रफ्तार कैंटर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बुधवार रात हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

चश्मदीदों के मुताबिक, कैंटर की स्पीड काफी अधिक थी और वह बेकाबू होकर सीधा कार से टकरा गया। हादसे के बाद आसपास चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कैंटर का पीछा कर उसे बमुश्किल पकड़ा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हादसे की भयावहता साफ नजर आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी आगरा और एसीपी ताजगंज मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों की हालत अब स्थिर है और घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।

21 अप्रैल को भी हुआ था हादसा

आगरा में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में रात एटा से शादी में शामिल होने आ रहे दुल्हन पक्ष के लोगों की बस बेकाबू हो गई। बेकाबू बस ने रास्ता दिखाने के लिए पहुंचे दुल्हन के 6 रिश्तेदारों को टक्कर मारकर 50 मीटर मदूर तक घसीटती ले गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चार घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। एक घायल की हालत बेहद गंभीर है. हादसे के बाद शादी के घर में मातम छा गया। पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह बस ब्रेक फेल होना लग रहा है।

बस ने दुल्हन के रिश्तेदारों को रौंदा

दूल्हन पक्ष के लोगों को लेकर आई बस का चालक मैरिज होम की तरफ धीरे-धीरे लेकर जा रहा था। तभी अचानक बस अनियंत्रित हो गई। बस ने आगे रास्ता दिखा रहे लोगों को ही रौंद दिया. एत्मादउद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र दुबे ने बताया कि हादसे में दुल्हन के रिश्तेदार नगला गुली (कासगंज) निवासी सतीश और अनमोल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, चार लोग घायल हो गए, हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 8 May 2025, 1:50 PM IST