हरदोई बाल चिकित्सालय में आग की घटना, DM अनुनय झा की बैठक, दिए ये निर्देश

जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक हुई। कल हरदोई के कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय में आग लगने की घटना के बाद, जिलाधिकारी अनुनय झा अब सख्त रुख में नजर आ रहे हैं, उन्होंने सभी अस्पतालों के सुरक्षा उपकरणों की जांच करने के आदेश दिए।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 17 July 2025, 4:40 PM IST
google-preferred

Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने IMA संगठन के सदस्यों से बातचीत के दौरान कहा कि जनपद के सभी चिकित्सा प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाए। ताकि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना से बचा जा सके।

इस दौरान सभी प्रकार के अनापत्ति प्रमाण पत्र व लाइसेंस ससमय प्राप्त कर लिए जाए। आमजन की सुविधा हेतु प्रतिष्ठानों में सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कल हरदोई के कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय में आग लगने की घटना के बाद, जिलाधिकारी अनुनय झा अब सख्त रुख में नजर आ रहे हैं, उन्होंने सभी अस्पतालों के सुरक्षा उपकरणों की जांच करने के आदेश दिए, जिसको लेकर आज जिलाधिकारी अनुनय झा ने कलेक्ट्रेट में आईएमए संगठन की जिला इकाई के साथ बैठक की, और सभी अस्पताओं को मानकों के अनुरूप सभी सुरक्षा उपकरण लगवाने के साथ ही संबंधित विभाग से NOC प्रपत्र लेने को कहा, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कल हुई आग को घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग सहित फायर विभाग के कुछ अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है जिसको लेकर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय को कल देर शाम को जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर सील कर दिया गया था, जिसके बाद अब जिला प्रशाशन स्वास्थ्य विभाग को लेकर सख्त रुख में है, जनपद में चल रहे सभी निजी अस्पतालों की नियमित जांच के साथ ही जरूरी दस्तावेजों की भी जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Location : 

Published :