

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक सामग्री, फेक न्यूज़ और राष्ट्र विरोधी विचार फैलाने वालों पर अब खास नजर रखी जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Prashant Kumar (Uttar Pradesh DGP)
मेरठ: पाकिस्तान द्वारा सीमा पर लगातार उकसावे की कार्रवाई फाइटर जेट, ड्रोन और मिसाइल हमलों का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इसी बीच एक नया मोर्चा सोशल मीडिया पर खुल गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जहां कुछ लोग या तो अफवाह फैला रहे हैं या पाकिस्तान के समर्थन में टिप्णियां कर रहे हैं। ऐसे डिजिटल 'फ्रंट' पर काबू पाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब सख्ती दिखाते हुए 'स्पेशल 6 टीम' का गठन किया है।
सोशल मीडिया पर देशविरोधी तत्वों की धरपकड़
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक सामग्री, फेक न्यूज़ और राष्ट्र विरोधी विचार फैलाने वालों पर अब खास नजर रखी जा रही है। खासकर मेरठ जिले में दो ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई हुई। जहां सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन करने और भारत विरोधी पोस्ट साझा करने पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है।
पहला मामला मेरठ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पक्ष में टिप्पणी की। मामला वायरल होते ही सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने आरोपी की पहचान कर ली और पुलिस ने तत्काल गिरफ्तारी की। दूसरा मामला भावनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने एक लड़की की ऐसी डीपी शेयर की, जिसमें वह पाकिस्तान का झंडा लिए नजर आ रही थी। इसे भारत विरोधी भावना को बढ़ावा देने के रूप में देखा गया और युवक को गिरफ्तार किया गया।
'स्पेशल 6 टीम' क्या है?
देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए बनाए गए इस 'स्पेशल 6 टीम' का गठन राज्य स्तर पर किया गया है। इसमें 6 अनुभवी साइबर विशेषज्ञ और खुफिया कर्मी शामिल हैं, जो सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर चौबीसों घंटे निगरानी रखेंगे।
टीम के प्रमुख कार्य होंगे?
यूपी पुलिस का सख्त आदेश
यूपी पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि सोशल मीडिया की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं कि कोई भी देशविरोधी या पाकिस्तान समर्थक एजेंडा चलाया जाए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार संविधान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है, लेकिन यह स्वतंत्रता देश की अखंडता और सुरक्षा के खिलाफ नहीं हो सकती। मेरठ के एसएसपी ने मीडिया को बताया कि नागरिकों को सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट या मैसेज शेयर करने से पहले उसकी सत्यता, संदेश और प्रभाव का विश्लेषण जरूर करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान का झंडा, नारा या समर्थन दर्शाने वाले किसी भी पोस्ट को सीधा अपराध माना जाएगा।
नागरिकों से सहयोग की अपील
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और अगर कोई भी देशविरोधी कंटेंट, फेक न्यूज या पाकिस्तान समर्थन से जुड़ा पोस्ट देखें तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थानों, यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल @uppolice या साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर दें।