Bird Flu Alert: गोरखपुर में बर्ड फ्लू से हुई मौत के बाद रायबरेली में भी अलर्ट

गौरखपुर में बर्ड फ्लू से हुई बाघिन की मौत के बाद रायबरेली में भी पशुधन विभाग अलर्ट मोड़ में है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: गोरखपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ़्लू से बाघिन की मौत के बाद रायबरेली का पशुधन विकास विभाग एलर्ट मोड में है। हालांकि यहां अभी तक मुर्गी फर्मों से लिए गये सीरम और उनकी बीट की लैब मे हुईं जाचों के बाद कोई भी वायरस नहीं मिले हैं। इसके बावजूद गोरखपुर की घटना के बाद ज़िले में टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ने बताया कि इस टास्क फ़ोर्स में पशुधन विकास विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। यह टास्क फ़ोर्स ज़िले भर में नज़र रखेगी कि कहीं से कोई बर्ड फ़्लू का मामला तो प्रकाश में नहीं आ रहा है। इसके अलावा तहसील स्तर पर गठित रैपिड रिस्पॉन्स टीम को भी ऐक्टिव किया गया है। यह टीम अपने अपने इलाके में हर समय तैयार रहती है और पशुधन से सम्बंधित किसी भी समस्या पर तुरंत प्रभावी होती है।

मुख्य पशुधन अधिकारी अनिल कुमार के मुताबिक गोरखपुर की घटना के बाद हम लोग एलर्ट मोड में हैं। हालांकि उन्होंने कहा, अब तक ज़िले में बर्ड फ़्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी

बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अफसरों संग उच्चस्तरीय बैठक की। इसके बाद चिड़ियाघर को बंद करने के साथ प्रदेश के अन्य नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया। पीलीभीत टाइगर रिजर्व समेत वन एवं वन्यजीव प्रभाग में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया था। शासन के निर्देश पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व और वन एवं वन्यजीव प्रभाग में अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद दोनों प्रभागों में सतर्कता बढ़ाई गई है और वन्यजीवों के साथ शारदा सागर डैम और अन्य जल निकायों में पक्षियों की भी निगरानी तेज कर दी गई है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 18 May 2025, 8:42 PM IST