

नौतनवा तहसील में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नवनीत गोयल ने औचक निरीक्षण किया और तहसील में विभिन्न विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की।
अपर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
Mahrajganj: जनपद के नौतनवा तहसील में रविवार को प्रशासनिक गतिविधियों में अचानक तेजी आ गई जब अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नवनीत गोयल ने औचक निरीक्षण किया और तहसील में विभिन्न विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की। उनके इस औचक निरीक्षण और समीक्षा से तहसील परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों को लेकर सतर्क नजर आए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान सबसे पहले राजस्व वसूली को लेकर अमीनों और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अमीन निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें, अन्यथा लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी राजस्व की वसूली शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है और इसमें कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि अमीनों के कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए और जो अमीन अपने कार्यों में शिथिलता बरतते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
न्यायालय का औचक निरीक्षण
राजस्व समीक्षा के बाद श्री गोयल ने नायब तहसीलदार के न्यायालय का भी औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव, लंबित वादों की स्थिति और न्यायिक प्रक्रिया की गुणवत्ता की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन को समय से न्याय मिल सके।
जनसेवा में संवेदनशीलता जरूरी
अपर जिलाधिकारी ने कर्मचारियों से कहा कि वे जन शिकायतों को प्राथमिकता पर लें और उनका शीघ्र समाधान करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जनता को समय से न्याय और सरकारी सेवाएं मिलें, इसके लिए प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को अपनी कार्यकुशलता में सुधार करना होगा और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाना होगा।
जनता ने की सराहना
एडीएम की इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों ने सराहना व्यक्त की। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की सख्ती से जहां राजस्व वसूली में सुधार होगा, वहीं न्यायिक कार्यों में भी पारदर्शिता आएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित अधिकारी
एसडीएम नवीन प्रसाद, तहसीलदार कर्ण सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, व्यापार कर अधिकारी संतोष कुमार, राजस्व लेखाकार राजेंद्र गुप्ता, अमीन राम विनय मौर्य, संतोष कुमार, मोहम्मद सलीम, प्रिंस सिंह, रामचंद्र, सुरेश प्रसाद, विश्वनाथ सिंह, अशोक, राजकुमार, उदयराज, रवि प्रकाश दुबे सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।