एसिड अटैक कांड: बालिया में प्रेमिका और उसके भाई समेत चार गिरफ्तार, फोन से बुलाकर किया था ये हाल

बालिया के बांसडीह कोतवाली पुलिस ने हुसेनाबाद में प्रेम-प्रसंग से जुड़े एसिड अटैक मामले में घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 11 September 2025, 8:06 PM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बालिया के बांसडीह कोतवाली पुलिस ने हुसेनाबाद में प्रेम-प्रसंग से जुड़े एसिड अटैक मामले में घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक राजकुमार की प्रेमिका बरियारपुर (सुल्तानपुर) निवासी संगीता पांडेय व उसके भाई दुर्गेश पांडेय, संगीता के मामा के लड़के मनियर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी दुर्गेश उपाध्याय तथा बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर ( टोला पर ) निवासी संतोष यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से चारो को जेल भेज दिया गया।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पिछले गुरुवार की रात प्रेमिका के भाई दुर्गेश पांडेय ने अपनी बहन के प्रेमी राजकुमार को फोन से खेवसर गांव के पेवन के ढाला पर बुलाया था। इसके बाद आरोपियों ने उसे मारपीट कर उसके चेहरे शरीर पर एसिड फेंक दिया था। घटना में गंभीर रूप से झुलसे राजकुमार की मंगलवार रात बलिया के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने राजकुमार की दादी लहासु देवी के तहरीर पर शुक्रवार को ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया।

Raebareli News: “हाइड्रोजन बम फटेगा तो सब कुछ साफ साफ हो जाएगा” ये क्या बोल गए राहुल गांधी?

मृतक के कपड़ों की फोरेंसिक जांच

वहीं पूछताछ में मुख्य आरोपी दुर्गेश पांडेय ने बताया कि राजकुमार मेरी बहन संगीता से शादी करने का दबाव बना रहा था। जिससे वह नाराज था। कई बार मना करने के बाद भी मृतक बहन को परेशान कर रहा था। बहन ने भी कई बार समझाने का प्रयास किया था। आरोपी का कहना था कि उसका मकसद राजकुमार को डराना था। इस बाबत कोतवाल राकेश उपाध्याय ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है। घटना में प्रयोग हुए ज्वलनशील पदार्थ की पहचान के लिए मृतक के कपड़ों की फोरेंसिक जांच की जाएगी।

Kaushambi News: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न…नेताओं ने लिया ये संकल्प, हुई बड़ी चर्चा

 

Location :