

रायबरेली पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जो कि एनटीपीसी में लोहे के पाइप को चुराया करते थे। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
पुलिस के गिरफ्ट में आरोपी (सोर्स- रिपोर्टर)
रायबरेलीः रायबरेली पुलिस ने एक ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जोकि एनटीपीसी की राख के लिये लगाई गए लोहे की पाइप को चुराने का काम किया करते थे। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई की है।
एनटीपीसी ने दर्ज कराई शिकायत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना ऊँचाहार पुलिस ने गत दिवस एनटीपीसी की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी कि एनटीपीसी की राख को एशपोंड ट्रांसफर के बिछाई गई लोहे की पाइप कोई चुरा ले जा रहा है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके जांच की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तहकीकात बढ़ाई।
आरोपी की हुई पहचान
आज पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा लोहे की पाइप चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार गुफरान पुत्र सलीमबेग निवासी ग्राम मुगलपुर मजरे अरखा थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली और मनोज गुप्ता पुत्र जवाहरलाल निवासी पुरानी बाजार पठारन टोला थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के ग्राम मुगलपुर से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। इनके पास से चोरी किये गए 8 अदद लोहे की पाइप, 12,200 रुपये नकद और 1 अदद पिकअप सं यूपी 33 बीटी 1330 (घटना में प्रयुक्त) बरामद हुई है।
क्षेत्राधिकारी अरुण नौहार का बयान
इस मामले में डलमऊ क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी अरुण नौहार ने बताया कि 11 मई को थाना ऊंचाहार में लोहे की पाइप चोरी होने का मामला पंजीकृत किया गया था। 12 मई को ऊंचाहार पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए इस मामले में वांछित 2 अभियुक्तों को 8 अदद लोहे की पाइप व पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि काफी दिनों से एनटीपीसी में जो राख निकलती है उसको ऐश पोंड तक भेजने के लिये बनाई गई लोहे की पाइप लाइन में से लोहे की पाइप गायब हो जा रही थी। पता लगा कि कोई इन लोहे की पाइप को चुरा ले जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है। उम्मीद की जा रही है कि ऊँचाहार पुलिस की कार्रवाई से इलाके में चोरी की घटनाओं पर कुछ अंकुश लगेगा।