हादसे ने छीनी मासूम की जिंदगी: गड्ढे में डूबने से पांच साल की बच्ची की मौत, मचा कोहराम

फरेंदा में सुबह एक दर्दनाक हादसे में पांच वर्षीय मासूम बालिका की मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 20 June 2025, 6:38 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई। यह दुखद घटना उदितपुर के रामप्रसादपुर गांव में शुक्रवार सुबह घटी, जब एक बच्ची खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिर गई और उसकी डूबने से मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रामप्रसादपुर गांव निवासी जयहिंद की पांच वर्षीय बेटी खुशी शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी। बच्ची अपनी मासूमियत में खेल में मशगूल थी, लेकिन अनजाने में वह घर के सामने बने एक गहरे गड्ढे की ओर चली गई। यह गड्ढा बारिश के पानी से भरा हुआ था और गहराई अधिक होने के कारण खुशी उसमें डूब गई।

गड्ढे में मिली बच्ची

वहीं कुछ देर तक जब बच्ची नजर नहीं आई, तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान परिजनों को खुशी गड्ढे में पड़ी मिली। आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा ले जाया गया।

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने खुशी को मृत घोषित कर दिया। इस खबर ने परिजनों पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया। मां-बाप और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मासूम खुशी की असमय मौत की खबर सुनकर गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

निर्माणाधीन मकान के पास खुदा था गड्ढा

ग्रामीणों के अनुसार,जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां एक मकान का निर्माण चल रहा था निर्माणाधीन मकान के पास गड्ढा खोदा गया था बारिश के कारण पानी भरा हुआ था अब उसी गड्ढे में गिरकर एक मासूम की जान चली गई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस गड्ढे को ढक दिया जाता या इसके आसपास कोई सुरक्षा व्यवस्था होती, तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था।

Location : 

Published :